Success Story : 30 साल की उम्र में RBI की नौकरी छोड़ दूसरी बार में बने IAS
Oct 17, 2023, 13:31 IST
IAS Success Story : अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं तो आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे। किसी ने ठीक ही कहा है कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती है। आज हम आपको एक ऐसी सफलता की कहनी बताने जा रहे हैं जिसने IAS की नौकरी को छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू करी और दूसरे ही प्रयास में IAS बन दिखाया। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,UPSC Success Story(चंडीगढ़): हर साल लाखों युवा ऐसे हैं जो यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आते हैं। जो युवा मेहनत करते हैं वो इस दौड़ में आगे निकल जाते हैं और जिनकी मेहनत कम रह जाती है वो इस दौड़ में दौबारा से भाग लेते हैं। आज हम आपको सौरभ भुवानिया की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत सी मुश्किलें झेली हैं। वो RBI में नौकरी करते थी लेकिन नौकरी करते समय उन्होंने IAS की परीक्षा को पास करने की सोची। READ ALSO :Pradhan Mantri Awas Yojana : इन लोगों को सरकार दे रही 1.5 लाख रूपये, अभी करें आवेदन दो बार तैयारी करने के बाद साल 2018 में उनको 113वीं रैंक मिली। सौरभ भुवानिया(IAS Saurabh Bhuvaniya) ने कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी कोर्स किया. सौरभ ने साल 2015 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आपॅ मैनेजमेंट स्टडीज से m.baकी डिग्री हारिसल करी थी। उसके बाद उनको मैनेजर की नौकरी मिलने के बाद IAS बनने के बारे में सोचा। पहला प्रयास साल 2017 में दिया लेकिन वो पास नहीं हो सका इसके बाद साल 2018 में उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी और वो पास हो गई।