Dainik Haryana News

Success Story : खेल-खेल में शुरू किया था यूट्यूब चैनल, अब हर महीने के कमाते हैं 30 लाख

 
Success Story : खेल-खेल में शुरू किया था यूट्यूब चैनल, अब हर महीने के कमाते हैं 30 लाख
Success Story Of A Youtuber : आपने देखा होगा आज के समय में यूट्यूब पर लोग लाखों की कमाई करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने बचपन में ही चैनल बनाया था लेकिन आज वो इसी चैनल से एक महीने के 30 लाख रूपये कमाते हैं। आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी। Dainik Haryana News,Success Story(New Delhi) : अपने चैनल के जरिए लोग करोड़ तक कमाई को ले जा रहे हैं। देशभर में पता नहीं कितने चैनल हैं जहां से लोगों को कमाई हो रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कैरी मिनाटी यानी अजय नागर जो करोड़ों रूपये की कमाई करते हैं। उन्होंने इस चैनल को 10 साल की ही आयु में शुरू किया था। अब वो महज ही 24 साल के हैं और सफलता उनके कदमों में है। READ ALSO :Alien Attack : इस जगह पर आसमान हुआ गुलाबी, क्या सच में दुनिया हो जाएगी खत्म! आपको जाकर हैरानी होगी कि इनके यूट्यूबर पर 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। लेकिन साल 2014 में उन्होेंने अपने चैनल को बदलकर एडिक्टेडए 1 के नाम से बदल दिया था और काम करना शुरू किया। उन्होंने वीडियो गेम क्लिप और वीडियो पोस्ट किए है. पहले जब अपना चैनल उन्होंने शुरू किया था तो उनका नाम कैरी था और साल 2016 में इसे बदलकर कैरी मिनाटी रख लिया गया। वो दिल्ली वाले अंदाज में बोलते हैं जो लोगों को काफी पसंद हैं।

हर महीने कर रहे 30 लाख की कमाई:

READ MORE :Terrorists Attack : पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 4 जवान शहीद, 8 आतंकी ढेर उनकी कमाई की बात की जाए तो वो 25 से 30 लाख की कमाई करते हैं। उनके एक साल का पैसा देखा जाए तो वह 3 से 4 करोड़ रूपये है। उनके नटवर्थ 40 करोड़ से भी ज्यादा है। उनका जन्म 12 जून 1999 को हुआ था जो हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।इनके अगर चैनल की बात की जाए तो वह इस समय CarryMinati; CarryisLive; CarryMinati Productions Official नाम के चैनल पर एक्टिव है.