Success Story: खुद के नोट्स तैयर कर क्रैक कर दी पहली बार में ही UPSC और बन गए IAS अफसर
Nov 19, 2023, 14:03 IST
IAS Success Story: सभी की कैचिक पावर अलग अलग होती है। सभी में कुछ ना कुछ टलेंट तो जरूर होता है बस देर है तो उससे पहचानने की। जिस दिन आप पहचान जाओगे कामयाबी आपके कदमों में होगी। Dainik Haryana News: USPC Success Story(चंडीगढ़): हम आपके लिए एक प्रेरणा से भरी कहानी लेकर आए हैं जिसको पढ़ते ही आपके अंदर एक जूनून भर जाएगा। एक ऐसे IAS अफसर की कहानी लेकर आए हैं जिसने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा को पास कर सफलता पाई। UPSC को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में माना जाता है जिसे पास करना इतना आसान काम नहीं, लेकिन कुछ युवा प्रतिभा के धनी होते हैं जो इस कठिन परीक्षा को भी पहले ही प्रयास में पास कर जाते हैं। Read Also: Vastu Tips : इस दिन गाय की पूजा करने से घर में आता है धन, जरूर जानें हम बात कर रहे हैं बिहार के बक्सर जिले के छोटे से गांव में एक साधारण परिवार में जन्में अंशुमन राज( IAS Anshuman Raj)की। 10 वीं 12 वीं की पढ़ाई के दौरान ही अंशुमन ने मन बना लिया था कि वो एक आईएएस अधिकारी बनेगा और उसने तैयारी करना भी शुरू कर दिया। अंशुमन के परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी, जिसके चलते अंशुमन ने मन बना लिया की वो घर पर ही बिना किसी कोचिंग के तैयारी करेगा। अंशुमन ने शेल्फ स्टडी को चुना और खुद के नोट्स तैयर कर तैयारी की। इसके बाद वो दिन आया जब अंशुमन अपनी परीक्षा देने के लिए पहुंचा। Read Also: Viral News : करोड़ों साल पहले विलुप्त हुआ था ये विशालकाय जानवर, वैज्ञानिक ला सकते हैं दौबारा साल 2019 में अपने पहले ही प्रयास में अंशुमन ने आल इंडिया रैंक 107 लाकर वो कर दिखाया जिसे करने के लिए वो दिन रात मेहनत,कर रहा था। अपने पहले ही प्रयास में अंशुमन ने IAS बनकर दिखा दिया की, अगर इंसान कुछ करना चाहे तो आसमान को भी छुका सकता है।