Dainik Haryana News

Success Story: नक्सली नहीं यूपीएससी को चुना इस युवा ने

 
Success Story: नक्सली नहीं यूपीएससी को चुना इस युवा ने
UPSC Success Story: छत्तीसगढ़ को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। लेकिन अब वहां के नोजवान प्रगति की राह पर लोट रहे हैं। अब वो वहां से निकल कर UPSC तक जा पहुंचे हैं। ये बड़ी ही खुशी की बात है। UPSC की कठिन परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में पास कर दिखाया, नक्सली का गढं कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के रहने वाले आकाश राव नें। Dainik Haryana News: #Akash Rao Success Story:आकाश ने बताया की उसने लगभग एक साल से ज्यादा समय हो चुका होगा UPSC की तरफ से IES के पदों पर भर्ती निकालने का इश्तिहार पढ़ा था। जिसमें कुल 14 ही पोस्ट थी। आकाश ने इस परीक्षा को पास करने के लिए 12 से 14 घंटे हर रोज निरंतर पढ़ाई की। कड़ी मेहनत और तैयारी के बाद आकाश ने UPSC की परीक्षा में हिस्सा लिया। आकाश ने बताया की जब इसका रिजल्ट आया तो उसका 12 वां स्थान था। आकाश ( Akash Rao)ने दिल्ली आकर अपना इंटरव्यू दिया,लेकिन आकाश को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। इन बातों को लगभग 1 साल हो चुका था। इस बीच आकाश ने और भी परीक्षाएं दी। Read Also: New Holiday Policy : सरकार ने जारी की छुट्टियों की नई पॉलिसी, जानें केंद्रीय कर्मचारियों पर क्या होगा असर एक साल के इंतजार के बाद UPSC की और से आकाश को मेल कर जानकारी दी गई कि आपकी वेटिंग लिस्ट समाप्त हो चुकी है और आपका सिलेक्शन हो चुका है। जल्द ही आपको जाइनिंग लैटर भी भेज दिया जाएगा। इस खबर को सुनते ही पुरे बसतर में खुशी की लहर दौड़ गई। आकाश को बधाई देने वाले बहुत सी संख्या में उसके घर पहुंच गए। आकाश( Akash Rao) का पहले भी कई अच्छी नौकरियों के लिए सिलेक्शन होता-होता रह गया। लेकिन आकाश की किस्मत और मेहनत ने उसका साथ दिया और एक साल पहले की वेटिंग लिस्ट जारी हो गई। UPSC की और से आकाश राव को रक्षा मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल आफ क्वालिटी इंश्योरेंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजीनियर( Assistant Engineer in the Director General of Quality Insurance Department in the Ministry of Defense)के पद के लिए जुना गया। Read Also: Old Age Pension Scheme : वृद्धाव्स्था पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, इन लोगों को मिलेगी पेंशन बेटे की इस उपलब्धि के बाद पिता अप्पा राव और माता ज्योति राव के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आकाश( Akash Rao) की इस सफलता के बाद पुरा गांव उनको बधाई देने पहुंचा। UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास कर आकाश ने यह दिखा दिया चाहे माहौल यां परिस्थितियां कैसी भी हो, जिनके मन में कुछ कर गुजरने का होंसला होता है वो कुछ ना कुछ कर गुजरते हैं।