Dainik Haryana News

Success Story : एक ही परिवार के 5 भाई बहन ने जज बनकर रचा इतिहास

 
Success Story : एक ही परिवार के 5 भाई बहन ने जज बनकर रचा इतिहास
Success Story : देश में पहली बार ऐस हुआ है जहां पर एक ही परिवार के बच्चे जज बनकर न्यायालय में फैसले सुना रहे हैं। वो अलवर के नयाबास गांव के रहने वाले हैं उनके पिता भागीरथ मीणा और माता का नाम कमलेश है। रिपोर्ट से पता चला है कि उनके पिता का कहना है उनकी पांच बेटी और दो बेटे हैं जिनको उसने मेहनत कर पढ़ाया है। Dainik Haryana News :#Success Story Of A Family (नई दिल्ली) : आपने अपने जीवन में सफलता की कहानी तो बहुत सारी सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हैरान करने वाली सफलता की कहनी बताने जा रहे हैं जिसे सुन आपके मन में भी कुछ करने का जज्बा आएगा। जी हां.. आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे परिवार के बच्चों की कहनी बताने जा रहे हैं जहां पर एक ही परिवार के सगे 5 भाई बहन जज बने और अपने परिवार को अपने गांव का और अपने राज्य का नाम रोशन किया। देश में पहली बार ऐस हुआ है जहां पर एक ही परिवार के बच्चे जज बनकर न्यायालय में फैसले सुना रहे हैं। वो अलवर के नयाबास गांव के रहने वाले हैं उनके पिता भागीरथ मीणा और माता का नाम कमलेश है। रिपोर्ट से पता चला है कि उनके पिता का कहना है उनकी पांच बेटी और दो बेटे हैं जिनको उसने मेहनत कर पढ़ाया है। READ ALSO : Success Story : एक ही परिवार के 5 भाई बहन ने जज बनकर रचा इतिहास उनका कहना है कि पांच बच्चे जज बन चुके हैं उनका एक बेटा लॉ कर रहा है और एक बेटी पंजाब एंड सिंध बैंक में पीओ ( PO in Punjab and Sind Bank)के पद पर है। इस तरह की कहनी हमें भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है और कुछ करने के लिए भी हमारे अंदर जागरूकता लेकर आती है। अगर आप भी अपने माता पिता के और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो जीवन में मेहनत करें और आपकी मेहतन का एक जर्रा भी जाया नहीं जाता है। आइए खबर में जानते हैं इन पांच भाई बहन की सक्सेस स्टोरी। READ MORE : Tata IPL Fan Park : अलीगढ़ और वाराणसी में बनेंगे IPL फैन पार्क, जियो-सिनेमा करेगा डिजिटल स्ट्रीमिंग कामक्षी मीणा(Kamakshi Meena): कामक्षी मीणा ने पंजाब से एलएलबी और डीयू से एलएलबी(LLB) किया है। इसके अलावा एनएलयू पटिया से किया है और फिलहाल वो राजस्थान के सांगानेर में सिविल जज के पद पर काम कर रही हैं। मीनाक्षी मीणा (Meenakshi Meena): मीनाक्षी मीणा की बात की जाए तो उन्होंने एनएलयू और एलएलबी(LLB) बेैगलुरू से किया हैै। इसके अलावा एलएलएम जयपुर से किया है इस समय पो दिल्ली में सिविल जज की पोस्ट पर हैं। मोहिनी मीणा(Mohini Meena) : मोहीनी मीणा ने एनएलयू और एलएलबी(LLB) पटियाला से और एलएलएम डीयू से किया है। वो भी इस समय दिल्ली में सिविल जज के रूप में काम कर रही हैं। सुमन मीणा(Suman Meena) : इन्होंनं एनएलयू पटियाला से किया और एलएलबी(LLB) भी वहीं से करने के बाद एलएलएम डीयू से की। हाल ही की बात की जाए तो वो राजस्थान चौमू में सिविल जज के पोस्ट पर काम कर रही हैं। निधीश मीणा(Nidish Meena) : निधीश मीणा उनके भाई है जिसने बीए आॅनर्स के बाद एलएलयु गांशीनगर से किया और गुजरात से एलएलबी(LLB) की पढ़ाई को पूरा किया।