Dainik Haryana News

Success Story: आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस आज हैं,दुनिया के नंबर वन बिजनेसमैन

 
Success Story: आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस आज हैं,दुनिया के नंबर वन बिजनेसमैन
Businessman Success Story: आज का समय ऐसा चल रहा है बहुत से युवा अच्छी नौकरी छोड़ बिजनेस की और कदम बड़ा रहे हैं। और सफल भी हो रहे हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही कहानी लेकर आए हैं। जिसने IAS की नौकरी छोड़ बिजनेस करने की ठानी और खड़ी कर दी अरबों की कंपनी।   Dainik Haryana News:RC Bhargava Success Story(नई दिल्ली):हम बात कर रहे हैं मारूति सुजुकी के चैयरमैन आर सी भार्गव( RC Bhargava, chairman of Maruti Suzuki) की,जिसने मारूति में काम करने के लिए IAS की नौकरी तक को छोड़ दिया। मारूति सुजुकी के चैयरमैन आर सी भार्गव ने आज से 60 साल पहले UPSC की परीक्षा में टॉप किया था। टॉप करने के बाद भार्गव ने कई सालों तक IAS के पद पर देश की सेवा की। फिर उनहोंने अपनी नौकरी छोड़ दी और मारूति कंपनी के काम काज को संभाल लिया। मारूति कैसे बनी नंबर वन कंपनी मारूति सुजुकी के मालिक हैं ओसामु सुजुकी( Osamu Suzuki is the owner of Maruti Suzuki), मारूति कंपनी जापान की कंपनी है। ओसमु ने बताया की कंपनी साल 1982 में भारत में अपनी कंपनी की बढ़ोतरी के लिए एक ऐसे साझेदार की जरूरत थी जो लोगों को मारूति की कारें बेच सके। और इसके लिए चुना गया, आर सी भार्गव और कृष्णमूर्ति को चुना गया। दोनो ने सोच समझकर मारूति में साझेदार बनने का फैसला ले ही लिया। IAS की नौकरी करते हुए आर सी भार्गव को मारूति में शामिल होने का आफर मिला। Read Also:Tata IPL 2023: हैदराबाद की दिल्ली पर शानदार जीत एक साल के लिए आर सी भार्गव ने प्रतिनियुक्ति से मारूति को जाईन किया। लेकिन एक साल क बाद उनको फैसला लेना था कि वो IAS की नौकरी करना चाहते हैं, यां मारूति कंपनी में। आर सी भार्गव ने अपने दिल और दिमाग की सुनते हुए IASकी नौकरी को छोड़ मारूति में जाने का फैससला किया। आर सी भार्गव की सैलरी बतौर IAS अफसर 2250 रूपये थी। आज आर सी भार्गव 88 साल के हैं और मारूति सुजुकी के चैयरमैन हैं। और उनकी महीने की सैलरी 12 लाख 50 हजार रूपये है, यानि 1.5 करोड़ रूपये सालाना। मारूति के मालिक ओसामु ने एक इंटरव्यू में बताया की अगर आर सी भार्गव नहीं होते तो कंपनी को इस मकांम तक पहुंचाना बड़ा ही मुश्किल था। Read Also: DM,ADM,Tehsildar,SDM जानें किसके पास है ज्यादा पावर और कितनी है इन सब की सैलरी मारूति कंपनी को पहली ऐसी कंपनी बन चुकी है जो 1 लाख करोड़ के रेवेन्यू को पार कर चुकी है। और इसका श्रैय जाता है कंपनी के चैयरमैन आर सी भार्गव को।