Dainik Haryana News

PCS Success Story: एक साथ दो परीक्षा UPSC और PCS को पास कर हासिल की सफलता

 
PCS Success Story: एक साथ दो परीक्षा UPSC और PCS को पास कर हासिल की सफलता
Success Story: साल 2022 बहुत से युवाओं के लिए खुशी की खबर लेकर आया इस साल बहुत से युवा UPSC की परीक्षा में पास हुए और अपने सपने को पुरा किया। कुछ के हाथ निराशा लगी। Dainik Haryana News: #UPPSC Success Story(ब्यूरो): UPSC की परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नही हेै। इसको पास करने के लिए कड़ी मेहनत लगन की जरूरत होती है। और नौकरी करने के साथ UPSC को पास करना और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ युवा का जनून उनके काम आता है। नौकरी के साथ साथ 3 से 4 घंटे पढ़ाई कर देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास कर अपनी सफलता की कहानी लिख डाली। Read Also: Indian Railway : रेलवे का नया नियम जारी, अब एक टिकट से दो बार सफर कर सकते हैं यात्री! हम बात कर रहे हैं आगरा के बुढ़ी ओम नगर की रहने वाली सुषमा सागर (IAS Sushma Sagar) की। सुषमा ने 10 वीं 12 वीं की पढ़ाई पुरी करने के बाद B.SC की और साथ मे UPSC की तैयारी शुरू कर दी। सुषमा के पिता न्याय विभाग में अर्दली के पद पर काम करते हैं। सुषमा ने साल 2022 से पहले PCS की परीक्षा पास की थी। इसमें सुषमा को असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया। इसके बाद भी सुषमा ने अपनी पढ़ाई जारी रखी ओर नौकरी के साथ साथ 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती रही। Read Also: Potato For Cleaning: सब्जियों का राजा आलू, ऐसे करता है धांसू सफाई सुषमा की ये मेहनत रंग लाई और साल 2022 मे सुषमा ने UPSC की परीक्षा को पास कर AIR 733 रैंक हांसिल किया। सुषमा ने UPSC की परीक्षा को पास करके सफलता को पाया और इन दिनों सुषमा गाजियाबाद मे तैनात रहकर देश को अपनी सेवाऐं प्रदान कर रही हैं। सुषमा साल 2019 में  भी UPSC की परीक्षा पास कर चुकी हैं, लेकिन इंटरव्यू तक नहीं जा पाई