Dainik Haryana News

Success Story: जहां आए दिन चलती थी गोलियां, नक्सली इलाके से निकला युवा UPSC पास कर बना अफसर

 
Success Story: जहां आए दिन चलती थी गोलियां, नक्सली इलाके से निकला युवा UPSC पास कर बना अफसर
UPSC Success Story: नक्सली जो आज देश के लिए समस्या बने हुए हैं। बहुत से युवा रास्ता भटक गलत रास्ते को चुन लेते हैं, यही गलत रास्ता उनको बुराई की दल-दल में धकेल देता है। जो युवा एक बार इस दल-दल में फंसा तो समझो निकलने का रास्ता बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। Dainik Haryana News: #IES Akash Rao Success Story(ब्यूरो):लेकिन रास्ता चुनना वयक्ति के हाथ में होता है।छत्तीसगढ़ को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है( Chhattisgarh is considered a stronghold of Naxalites)। लेकिन अब वहां के नोजवान प्रगति की राह पर लोट रहे हैं। अब वो वहां से निकल कर UPSC तक जा पहुंचे हैं। ये बड़ी ही खुशी की बात है। UPSC की कठिन परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में पास कर दिखाया, नक्सली का गढं कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के रहने वाले आकाश राव (IES Akash Rao)नें। आकाश ने बताया की उसने लगभग एक साल से ज्यादा समय हो चुका होगा UPSC की तरफ से IES के पदों पर भर्ती निकालने का इश्तिहार पढ़ा था। Read Also: Funny Jokes: हंसना गाना बहुत जरूरी है जिसमें कुल 14 ही पोस्ट थी। आकाश ने इस परीक्षा को पास करने के लिए 12 से 14 घंटे हर रोज निरंतर पढ़ाई की। कड़ी मेहनत और तैयारी के बाद आकाश ने UPSC की परीक्षा में हिस्सा लिया।आकाश ने बताया की जब इसका रिजल्ट आया तो उसका 12 वां स्थान था। आकाश ने दिल्ली आकर अपना इंटरव्यू दिया,लेकिन आकाश को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। इन बातों को लगभग 1 साल हो चुका था। इस बीच आकाश ने और भी परीक्षाएं दी। एक साल के इंतजार के बाद UPSC की और से आकाश को मेल कर जानकारी दी गई कि आपकी वेटिंग लिस्ट समाप्त हो चुकी है और आपका सिलेक्शन हो चुका है। जल्द ही आपको जाइनिंग लैटर भी भेज दिया जाएगा। इस खबर को सुनते ही पुरे बसतर में खुशी की लहर दौड़ गई। Read Also: Indian Army : इंडियन आर्मी में अब भर्ती नहीं हो पाएंगे यहां के जवान आकाश को बधाई देने वाले बहुत सी संख्या में उसके घर पहुंच गए। आकाश का पहले भी कई अच्छी नौकरियों के लिए सिलेक्शन होता-होता रह गया। लेकिन आकाश की किस्मत और मेहनत ने उसका साथ दिया और एक साल पहले की वेटिंग लिस्ट जारी हो गई। UPSC की और से आकाश राव को रक्षा मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल आफ क्वालिटी इंश्योरेंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए जुना गया। बेटे की इस उपलब्धि के बाद पिता अप्पा राव और माता ज्योति राव के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आकाश की इस सफलता के बाद पुरा गांव उनको बधाई देने पहुंचा। UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास कर आकाश ने यह दिखा दिया चाहे माहौल यां परिस्थितियां कैसी भी हो, जिनके मन में कुछ कर गुजरने का होंसला होता है वो कुछ ना कुछ कर गुजरते हैं।