Dainik Haryana News

Success Story: 36 लाख के पैकेज को ठोकर मार इस युवा ने यूपीएससी को चुना, जानें सफलता की कहानी

 
Success Story: 36 लाख के पैकेज को ठोकर मार इस युवा ने यूपीएससी को चुना, जानें सफलता की कहानी
UPSC Success Story: आपको बहुत से ऐसे युवाओं की कहानी देखने को मिल जाएगी जिसने देश सेवा के लिए पैसे को ठुकरा देते हैं। जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता। इस बात को साबित कर दिखाया एक युवा ने। 36 लाख जो आज के समय में कोई कम पैसे नहीं हैं। Dainik Haryana News: Robin Bansal Success Story(ब्यूरो):युवा ने अपने सपने को पुरा करने के लिए पैसे की कोई अहमियत नहीं समझी। ऐसे इंसान आज कल दुनिया में बहुत कम मिलते है। नहीं तो पैसे के आगे इंसान तक की कोई वैल्यू नहीं रहती। लेकिन हमारी आज की इस कहानी में सब कुछ उलटा है। 36 लाख की नौकरी तक को छोड़ दिया। हम बात कर रहै हैं साल 2022 में UPSC के टापर रहे रोबिन बंसल की। रोबिन बचपन से ही IAS बनने का सपना देखते रहे हैं। दिल्ली IIT से B.Tech करने के बाद। Read Also: UP Live School News: स्कूल टीचर ने कू्ररता की सरी हदें की पार, छोटी सी बात पर बच्चे की लात-घूसें से करी पिटाई कालेज की पढ़ाई के साथ-साथ ही रोबिन ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। UPSC के लिए रोबिन का पहला प्रयास साल 2019 में था। इसके बाद रोबिन ने लगातार प्रयास किए। UPSC के लिए रोबिन ने 36 लाख की नौकरी के पैकेज को भी ठुकरा दिया। रोबिन ने UPSC को पास करने के लिए 3 बार प्रयास किया और तीनों ही बार असफल रहे। लेकिन रोबिन का जजबा तो सफलता पाने का था। इसी को पुरा करने के लिए रोबिन ने एक और प्रयास किया और इस बार साल 2022 मे UPSC का रिजल्ट आया और रोबिन तथा उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। Read Also: IAS Success Story: जरूरी नहीं जो शुरूआत में पढ़ाई में कमजोर हो हमेशा ही कमजोर रहेगा, एक युवा ने IAS बनकर सभी को दिया करारा जवाब रोबिन ने इस बार AIR 135 लाकर अपने सपने को पूरा किया। रोबिन की इस सफलता के बाद उनके पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोबिन के UPSC पास करने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक उनको बधाई देने उनके घर पहुंचे। रोबिन का सपना IPS बनने का है।