Dainik Haryana News

Success Story: जब सब कुछ पड़ा था बंद तो एक युवा के आइडिया ने खड़ा कर दिया करोड़ों का बिजनेस

 
Success Story: जब सब कुछ पड़ा था बंद तो एक युवा के आइडिया ने खड़ा कर दिया करोड़ों का बिजनेस
Businessman Success Story: एक एसे App की स्थापन की गई जिससे आज लाखों दुकानदार जुड़े हैं। जब सब दुकानें बंद पड़ी थी तो इस युवा के एक आईडिया ने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। Dainik Haryana News: Dukan App: आपने बहुत से युवाओं के आईएएस और आपीएस बनने की कहानी सुनी होगी, लेकिन हमारी आज की कहानी है एक युवा दुकानदार की, जिसने खुद तो करोड़ों की कंपनी खड़ी की ही, इसके साथ-साथ लाखों दुकानदारों को जोड़ उनका भी फायदा करवाया। हम बात कर रहे हैं दूकान ऐप के निर्माता सुमित शाह की। साल 2020 में शाह ने सीटीओ सुभाष चौधरी के साथ मिलकर दूकान ऐप को लांच किया। महज 48 घंटे में तैयार कर लांच किया गया यह ऐप आज लाखों व्यापारियों के बिक्री का साधन बन चुका है। Read Also: Viral News : यहां पर जिंदा व्यक्ति की निकाली शव यात्रा, वजह जान उड जाएंगे होश एक साल के अंदर ही यह 500 करोड़ की कंपनी बन चुकी है। सुमित के मिडल क्लास फैमली से आते हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद सुमित की नजर आनलाइन मार्केटिंग पर थी। इसके बाद सुमित ने अपने दोस्त सुभाष से मिलकर एक मार्केटिंग कंपनी के साथ पार्टनरशिप की। इसके बाद कंपनी को मुनाफा होने लगा तो साल 2020 में लाकडाऊन लग गया। जिसकी वजह से छोटे दुकानदारों का काम ठप पड़ गया। इस बीच सुमित के दिमाग में एक ऐप बनाने का आइडिया आया, जिससे हर छोटा दुकानदार जुड़कर बिक्री कर सके। सुमित और उसके दोस्त ने 48 घंटे में दूकान ऐप बनाकर लांच कर दी। Read Also: Chandrayaan 3 Send Temperature of Moon: चंद्रयान 3 ने भेजी चांद के दक्षिणी ध्रुव के तापमान की जानकारी, पता चला क्यों रहती है चांद की सतह इतनी लाला ऐप ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली और 20 दिन के अंदर ही ऐप के साथ 1.5 लाख से ज्यादा स्टोर जुड़ गए। 5 लाख प्रोडक्ट रजिस्टर हुए और 75k से भी ज्यादा ऑर्डर दूकान ऐप के जरिए से बुक किए गए। इस ऐप का मकसद था छोटे आफलाइन दुकानदारों को आनलाइन लाना। आज 20 लाख छोटे बड़े दूकानदार इससे जुड़ चुके हैं।