IAS Success Story: पिता एक्टर, लेकिन बेटे ने चुना UPSC का रास्ता मेहनत कर बन गया IAS अफसर
Aug 29, 2023, 15:01 IST
Success Story: भारत में हर साल UPSC की परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में युवा भाग लेते हैं। सब अपने आईएएस बनने के सपने को लेकर परिक्षा में भाग लेते हैं। हर किसी को सफलता नही मिलती लेकिन कुछ की किस्मत चमकती ही है। इनमें से कुछ के पास पढ़ने के लिए किताबें तक नहीं होती तो कुछ सारे ऐसो-आराम छोड़ देश सेवा को चुनते हैं। एक ऐसे ही युवा कि कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसने फिल्मी दुनिया छोड़ कर UPSC के कठिन रास्ते को चुना। Dainik Haryana News:Shrutanjaya Narayanan Success Story(चंडीगढ़):फिल्मी सितारों के बच्चे अकसर फिल्म का रासता ही चुनते हैं, लेकिन इस बार कहानी कुछ उलटी है। एक फिल्मी सितारे के बेटे ने देश की सबसे कठिन परिक्षा को चुना। हम बात कर रहे हैं श्रुतंजय नारायणन ने UPSC की परिक्षा पास की और IAS अफसर बन गए। उनके पिता चिन्नी जंयंत को अपने बेटे के आईएएस अफसर बनने पर बेहद ही गर्व हुआ। जब श्रुतंजय स्कूल, कालेज की पढ़ाई के समय नाटक मंडली में भाग लेते थे तो सभी को ऐसा लगा की श्रुतंजय अपने पिता की तरह फिल्म की दुनिया को चुनने वाला है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, श्रुतंजय ने साल 2015 में UPSC को पास कर लिया। आल इंडिया रैंक 75 लाकर श्रुतंजय नारायणन IAS अफसर बन गए। Read Also: Anju and Ghulam Haider : अंजू और गुलाम हैदर आएंगे भारत प्यार की कहानी में आया नया मोड़