Success Story: सब कुछ दांव पर लगाकर शुरू किया बिजनेस, खड़ी कर दी बड़ी कंपनी
Aug 30, 2023, 20:14 IST
Just Dial Company : हर बिजनेस की शुरुआत छोटे से ही होती है, बिजनेस कोई भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता है और मेहनत लगन और रिस्क से ही बड़ा बनता है। बिजनेस चाहे कोई भी हो इसके लिए रिस्क तो लेना ही पड़ेगा। बिजनेस की शुरुआत में पैसे का रिस्क तो होता ही है, साथ में इस बात का डर भी होता है की ये चलेगा भी यां नहीं। लेकिन जो सफलता पाने की जिद पर अड़ा रहता है वो एक ना एक दिन कामयाब हो ही जाता है। ऐसे ही एक सफल इंसान की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: VVS Mani Success Story(नई दिल्ली): हम बात कर रहे हैं वीवीएस मणि की, जिनके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ना तो पैसा ही था और ना ही बिजनेस की इतनी कुछ समझ थी। लेकिन मणि के कुछ कर गुजरने की जिद ही उनका सबसे बड़ा हथियार बना। मणि ने गैराज से ही इंडियन गूगल की शुरूआत कर डाली। अगर आपको किसी भी दूकान, होटल, रैस्टोरेंट का नंबर आपको जानना है तो इसके लिए आपको बस एक नंबर डायल करना है और पुरी की पुरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। मणि ने पुरी की पुरी डायरेक्टरी ही छाप डाली। Read Also:Rules Changed : एक दिन बाद बदलने जा रहे आमजन से जुड़े ये 10 नियम उनकी ये सुविधा लोगों के बड़े ही काम आई उनकी मणि की Just Dial कंपनी पर तो अंबानी परिवार भी फिदा हो गया। वीवीएस मणी किसी अमीर परिवार से नहीं आते थे, वो एक मीडल क्लास फैमिली से ही बिलोंग करते थे। मणि ने परिवार की आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ी और सेल्समैन की नौकरी करनी पड़ी। मणि का दिमाग तो अपना कुछ बिजनेस करने में था। उसी के प्रयास में वो लगातार लगे थे, मणि ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साल 1989 में एक कंपनी AskMe की शुरूआत की, लेकिन वो कुछ खास चल नहीं पाई। लेकिन मणि का मन तो वहीं अटका था और वो इसी के लिए फिर से प्रयास करने लगे। इसके बाद फिर से मणि ने वेडिंग प्लानर का काम शुरू किया, लेकिन दो बार खूद के बिजनेस में फैल होने के बाद मणि ने नौकरी करने का फैसला किया। मणि ने जहां नौकरी करनी शुरू की वहां फोन डायरेक्टरी का काम होता था। Read Also: Delhi Live Update : दिल्ली में रहने वालों का जीवन,क्यों होगा 12 साल कम मणि को यहीं से Just Dial का आईडिया आया। जैसे-जैसे नेटवर्क बढ़ता चला गया, मणि की साइट भी बड़ी होती चली गई। धीरे-धीरे मणि की कंपनी Just Dial 4 हजार करोड़ के पास पहुंच गई। इसके बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने 3497 करोड़ रूपये में खरीदा। इतने पैसे में बस कंपनी ने 41% हिस्सेदारी ही खरीदी थी। मणि की कंपनी Just Dial इस हिसाब से तो 8 हजार करोड़ से भी ज्यादा पहुंच चुकी थी।