Dainik Haryana News

Success Story : किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है इस IAS की खूबसूरती

 
Success Story : किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है इस IAS की खूबसूरती
Success Story Of UPSC : अगर आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी IAS की कहानी बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खूबसूरत हैं और उनकी सफलता के किस्से चारों तरफ हैं। इस आईएएस की खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही है। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी। Dainik Haryana News,IAS Garima Singh Success Story(ब्यूरो): यूपीएससी की परीक्षा को पास कर आईएएस और आईपीएस तो हर कोई बनना चाहता है। लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी लगन और मेहनत की जरूत होती है। किसी ने ठीक ही कहा है मेहनत कभी जाया नहीं जाती है। जो भी बच्चा इस पद तक पहुंचता है उसको सभी जानने लग जाते हैं, उसके काम की सराहना करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी सुंदर एक्ट्रेस की स्टोरी लेकर आए हैं जो काफी फेमस हैं। READ ALSO :India News : सड़को के मामले में भारत ने चीन को भी छोड़ा पीछे! जी हां, हम बात कर रहे हैं गरिमा की जो यूपी के बलिया जिले की रहने वाली हैं। वो पहले लखनऊ में दो सालों तक अंडर ट्रेनी एएसपी के तौर पर काम करती थी और अपनी नौकरी के दौरान ही उन्होंने देश की सबसे कठीन परीक्षा की तैयारी कर साल 2015 में आइएएस बनी। जब भी उनको समय मिलता था वो अपनी पढ़ाई को देती थी। सुबह जल्द उठकर वो पढ़ने बैठ जाती थी और छुट्टी के दिन भी कहीं बाहर नहीं जाती थी। छुट्टी के दिनों में वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करती रहती थी।

पिता के कहने पर शुरू की तैयारी :

अफसर गरीमा ने बताया कि मेरे पापा हमेशा से चाहते थे कि मैं, अफसर बनु। उनके कहने पर ही मैंने तैयारी शुरू की और लगन से पढ़ाई कर उनके सपने को पूरा किया। गरीमा ने अफसर बनने के दो साल बाद शादी करी है। गरिमा अपने कामों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टीफन कॉलेज से बीए और एमए की पढ़ाई पूरी करी। गरिमा के पति आईएएस हैं। READ MORE :400 Electric Buses In New Delhi : 20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में दौड़ेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, सीएम ने दिखाई हरी झंडी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है, एक पुलिस वाले ने उनसे 100 रूपये रिश्वत मांगी, क्योंकि वो देर रात आटो से आ रही थी। जब एक पुलिस वाले ने उनसे 100 रूपये मांगे तो उनको पुलिस वालों से अजीब सा लगने लगा था। लेकिन पापा के कहने पर उन्होंने सभी बातों को भूलाकर तैयारी शुरू करी और अफसर बनी। अगर आप भी किसी के सपने पूरा करना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करें।