Dainik Haryana News

Success Story : 35 कंपनियों ने किया रिजेक्ट, आज है 1 करोड़ रूपये से ज्यादा का पैकेज

 
Success Story : 35 कंपनियों ने किया रिजेक्ट, आज है 1 करोड़ रूपये से ज्यादा का पैकेज
Success Tips : क्या आपने कभी ऐसे सख्श के बारे में सुना है कि 35 बार रिजेक्ट होने के बाद भी हार नहीं मानी हो। जी हां, ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी सफलता की कहानी सुनकर आपको कभी पीछे हटने का भी मन नहीं करेगा। Dainik Haryana News,Manu Agarwal Co-Founder of Tutort Academy(नई दिल्ली): यूपी के झांसी के रहने वाले मनु अग्रवाल ने सबसे पहले अपने करियर की शुरूआत 10 हजार रूपये की नौकरी से करी थी। उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल के एक टीचर के रूप में नौकरी करना शुरू किया था। आज वो इतने सफल हो चुके हैं कि एक करोड़ रूपये क सैलरी पैकेज लेते हैं। READ ALSO :Indian Railway : ऐसा राज्य जहां नहीं है कोई रेलवे स्टेशन वो डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फुल स्टैक और डेटा स्ट्रक्चर में अपने मास्टर कोर्स के लिए जाने जाते हैं। मनु अग्रवाल ट्यटर्ट अकैडमी के सह संस्थापक भी हैं। मनु ने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से करी थी। मनु गणित में काफी कमजोर होते थे जिसकी वजह से उनको अपनी पढ़ाई के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एआईईईई(AIEE Exam) की परीक्षा पास करी और ऊंची रैंक हासिल की। उसके बाद बीसीए में अपना दाखिला लिया और उसे पास किया।

35 कंपनियों ने किया रिजेक्ट :

साल 2016 में उन्होंने 10 हजार रूपये में पेड इंटर्नशिप मिली, उन्होंने बीसीए करते हुए कुछ कंपनियों में अप्लाई किया लेकिन सभी ने रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन अग्रवाल का कहना है कि उसने हार नहीं मानी और मन में ठान लिया कि वह अच्छी नौकरी और ज्यादा सैलरी पाकर ही दम लेंगे। READ MORE :Moon Day Or Night : धरती से ऐसे पता करें चांद पर रात है या दिन देश में नौकरी नहीं मिली तो विदेशों में अप्लाई करना शुरू कर दिया था। विदेश में उनको नौकरी मिली लेकिन कोरोना की वजह से घर वालों ने उसे वापस बुला लिया और यहां पर आकर गूगल के साथ जुड़े। जब उनको लगा कि यहां से तरक्की मिलेग तो अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर अकेडमी ज्वाइन करने की सोची। आज उनकी सफलता सातवें आसमान पर हैं और वो एक करोड़ का पैकेज लेते हैं।