Dainik Haryana News

IAS Success Story: आराम की नौकरी छोड़ भागदौड़ को चुना, IAS अफसर बनकर देश सेवा को चुना,जानें सफलता की कहानी

 
IAS Success Story: आराम की नौकरी छोड़ भागदौड़ को चुना, IAS अफसर बनकर देश सेवा को चुना,जानें सफलता की कहानी
Success Story: देश के युवा का पहला सपना होता है कि वो अच्छी नौकरी पाकर अपना और अपने परिवार का जीवन सफल बनाए। इसके लिए युवा अपने परिवार तक से दुर रहता है । बहुत से युवा दिन रात एक कर अच्छी नौकरी की तैयारी करते हैं और इनही में से एक है UPSC जो हर साल परिक्षा होती है और युवा इसका हिस्सा रहते हैं। लेकिन सब को तो सफलता तो नहीं मिल पाती, कुछ के चेहरे पर खुशी दिखाई देती है तो कुछ के हाथ उदासी लगती है। लेकिन जो हार नहीं मानते जिनके होंसले बुलंद होते हैं वो सफलता पा ही लेते हैं। ऐसी एक युवा हमारी कहानी की पात्र है जिसने तीसरी बार में अपने सपने को पुरा किया। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(चंडीगढ़): उतर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मी अपाला मिश्रा (IAS Apala Mishra)जो आगे चलकर IAS अफसर बनी। अपाला ने 10 वीं तक की पढ़ाई देहरादून के एक स्कूल से की। इसके बाद अपाला ने दिल्ली की और रूख किया और वहां से 12 वीं करने के बाद BDS की पढ़ाई पुरी की। डेंटिस की डीग्री गोल्ड मेडल के साथ पास की। अपाला की परवरिश एक पढ़े लिखे परिवार में हुई थी। Read Also: Weather Update: मौसम का बदला रूख, किसानों के लिए खड़ी हुई मुश्किल, आज कैसा रहेगा मौसम का हाल अपाला (IAS Apala Mishra)के पिता रिटायर कर्नल तो माँ लैकचरर हैं। उनके बड़े भाई भी अच्छी नौकरियां कर रहे हैं। अपाला ने डेंटिस की डीग्री करने के बाद UPSC का मन बना लिया और वो पुरी तरह से इसकी तैयारी में लग गई। अपाला ने पहला प्रयास 2018 में किया और वो असफल रही, इसके बाद फिर से प्रयास किया और वो इस बार भी सफल नहीं हो पाई। इसके बाद अपाला ने हार नहीं मानी और फिर से प्रयास करने के लिए उठ खड़ी हुई। Read Also: World’s Most Expensive Chocolate: यह है दुनिया की सबसे महंगी चाकलेट अपने तीसरे प्रयास में अपाला (IAS Apala Mishra)ने आल इंडिया रैंक 9 प्राप्त कर अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए और अपने IAS बनने का सपना पुरा किया। अपाला ने एक और रिकार्ड अपने नाम किया, इंटरव्यू में 215 अंक पाने का, इससे पहले ये रिकार्ड 212 नंबर का था।