Dainik Haryana News

Success Story : ऐसे व्यक्ति जो कुली से बन गए IAS

 
Success Story : ऐसे व्यक्ति जो कुली से बन गए IAS
Success Tips ; आज के समय में हर कोई युवा यूपीएससी की परीक्षा की दिन रात कड़ी मेहनत से तैयारी करता है इसके बावजूद भी बड़ी मुश्किल से वह परीक्षा पास कर पता है तो आईए जानते हैं ऐसे शख्स की कहानी जो कुली का काम करते थे फिर भी बन गए आईएएस अफसर जाने के बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Success Story  Srinath Cochin(नई दिल्ली) : जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति की जो एक कुली का कार्य करता था लेकिन उसने अपने हौसलों को बढ़ावा दिया और दिन रात मेहनत करके अपना मुकाम हासिल किया है तो आईए जानते हैं उनकी इस कहानी के बारे में विस्तार से जिसे वह आईएएस अफसर बन गए। मुन्ना के रहने वाले श्रीनाथ कोचीन रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हैं। उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत की भले ही वह कम समय निकाल पाते थे लेकिन हर रोज पढ़ाई करते थे। Read Also :Success Tips : IAS -PCS बनने में मदद करती है ये आदतें  श्रीनाथ ने अपना पैसा एक फोन और एयर फोन पर लगाया और जो रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई की सहायता से पढ़ाई करते थे। और 2016 में केपीएससी केएएस की परीक्षा पास की है। साल 2018 में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने श्रीनाथ को बधाई दी और उनकी कहानी  पर शेयर की है। श्रीनाथ में पहले ही प्रयास में केपीएससी की परीक्षा रैंक हासिल की लेकिन उनका सपना कुछ बड़ा करने का था इसलिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी जारी रखी। श्रीनाथ ने चीजों को बदलने का दृढ़ संकल्प लिया और उन्होंने दो शिफटों न में काम करना शुरू किया। और चौथे प्रयास में सफल होकर IAS अधिकारी बन गए। Read Also : Gold Price : सोनं-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट इस प्रकार से बताया गया है कि श्रीनाथ की मेहनत बहुत सराहनीय है और उन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए मेहनत की जिससे वह इस मुकाम तक पहुंच गए इस प्रकार से हमको अच्छी शिक्षा मिलती है कि हमें अपनी मेहनत को कम नहीं करना चाहिए।