Dainik Haryana News

Success Story : एक किसान की बेटी बनी IAS अफसर

 
Success Story : एक किसान की बेटी बनी IAS अफसर
Success Life : आज हम एक ऐसे किसान की बेटी की बात कर रहे हैं जो लॉ स्टूडेंट थी उसके बावजूद भी वह IAS अधिकारी बन गई जिसकी मेहनत ने उसको इसमें बनने में बहुत मदद की तो आईए जानते हैं कि कैसे संघर्ष करके एक किसान की बेटी बनी आईएएस अफसर जाने इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,IAS officer Tapasya Parihar (नई दिल्ली) : आईए जानते हैं एक किसान की बेटी के संघर्ष की कहानी जो बहुत मेहनत करके बनी है आईएएस अफसर उसकी मेहनत के बारे में और उसकी कहानी जीवन की कहानी के बारे में इस कहानी में आपको बताएंगे पूरे विस्तार से की कैसे कहां किस की बेटी बन गई आईएएस अफसर आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। उसे किसान की बेटी का नाम है तपस्या परिहार जिसका जन्म 22 नवंबर 1992 को मध्य प्रदेश के  नरसिंहपुर के जोवा गांव में हुआ था। तपस्या ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पूरी की और उसके बाद वह एजुकेशन की पढ़ाई इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज के पुणे से कानून की पढ़ाई पूरी की। Read Also : Success Life : अपनी यह बातें नहीं शेयर चाहिए किसी को वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद तपस्या ने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया। तपस्या के पिता एक किसान है और उसकी माता ज्योति सरपंच है। तपस्या ने IAS बनकर पिता का नाम रोशन किया है। तपस्या को पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली थी दूसरे प्रयास में तपस्या ने रिवीजन पर जोर दिया और आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस की इसके बाद में 2017 में 23 वी रैंक हासिल की है और अपने पिता का  नाम रोशन किया है। Read Also : UP News : पुरानी पेंशन को बहाल करने की तैयारी कर रही यूपी सरकार तपस्या के पति भी (IAS) आईएएस अफसर हैं  तपस्या ने कहा है कि कोई बेटी दान में देने की चीज नहीं है। इस प्रकार से तपस्या ने खूब सुर्खियां बटोरी और अपना और अपने पिता का नाम रोशन किया जिससे वह संघर्ष से (IAS) आईएएस अफसर बनी इस प्रकार से उनकी कहानी के बारे में बताया गया है।