Success Story : 6 दिन में ही चली गई IAS अफसर की नौकरी
Oct 1, 2023, 12:58 IST
Success Tips : आईए आज हम जानते हैं एक ऐसे अफसर के बारे में जिसे सिर्फ 6 दिन बाद ही नौकरी से हटा दिया गया था। आईए जानते हैं आज इस बारे में विस्तार से की क्यों एक अफसर को इतनी जल्दी नौकरी से हटा दिया गया था आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Success Story Sriram Venkitaraman (नई दिल्ली) : आज हम ऐसे IAS अधिकारी के बारे में बात कर रहे हैं जो सिर्फ 6 दिन ही नौकरी पर रह पाया है।तो आईए जानते हैं इस बारे में की ऐसा क्या हुआ था जो एक IAS सिर्फ 6 दिन ही नौकरी पर रह पाया है। जानें इस बारे में विस्तार से। हम बात कर रहे हैं 2012 के बैंच के IAS श्रीराम वेंकिटरमण की 24 जुलाई को IAS अधिकारी वेंकिटरमण को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया गया था और 26 जुलाई को ज्वाइन किया था। और एक अगस्त को पद से हटा दिया गया। अब इनकी जगह 2015 के IAS अफसर V R K Teja Mylavarapu अब अलपुझा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का पद संभालेंगे। इससे पहले वह शेड्यूल कास्टक डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर थे। श्रीराम वेंकिटरमण ने दूसरे अटेंप्ट में UPSC की परीक्षा पास की थी उनकी दूसरी रैंक आई थी। श्रीराम वेंकिटरमण की 2013 में पोस्टिंग हुई थी2015 में श्री राम को उपभोक्ता मामले में 'खाद्य और सर्वाजनिक वितरण मंत्रालय में सहायक सचिव' नियुक्त किया गया था। Read Also : Navodaya Vidyalaya Recruitment 2023 : नवोदय विद्यालय में 22,202 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन श्रीराम वेंकिटरमण को पढ़ाना, ट्रेवल करना बहुत अच्छा लगाता है। पढ़ाई करने के बाद श्रीराम वेंकिटरमण के दोस्त लखमी ने उसको UPSC की परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा । श्रीराम वेंकिटरमण के दोस्त लखमी ने कहा कि अगर वह IAS अधिकारी बन जाता है तो वह अपनी मेडिकल नालेज का अच्छा उपयोग कर पाएंगा।अपने दोस्त लखमी की कही बात सोचकर श्रीराम वेंकिटरमण UPSC की परीक्षा देने का फैसला किया। IAS श्रीराम वेंकिटरमण को अलपुझा कलेक्टर बनाएं जाने पर जमकर प्रदर्शन हुआ। इसके केरल सरकार को फैसला बदलना पड़ा है। आरोप है कि IAS श्रीराम वेंकिटरमण ने नशे में गाड़ी से एक पत्रकार को टक्कर मारी थी. एक्सीडेंट में पत्रकार की मौत हो गई। Read Also : Health Tips : आखों की रोशनी बढ़ाने के लिए फॉलो करें यह टिप्स 3 अगस्त 2019 को इस घटना को आरोपी बनाया था और IAS को अब केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड का जनरल मैनेजर बनाया गया है।