Business Man Success Story: कोई विश्वास नहीं करेगा, लेकिन दो दोस्तों ने चटनी बेचकर खड़ी कर दी करोडों की कंपनी
Oct 2, 2023, 14:00 IST
Success Story: बिजनेस आईडिया देने वाले बहुत होते हैं और लेने वाले भी। आपने अक्सर सुना होगा, बहुत से कामयाब आदमी जिनको बिजनेस आईडिया कभी किसी को देखकर आया कि में ये क्यों नहीं कर सकता तो कभी चाय पीते-पीते। Dainik Haryana News: Chutneyify Success Story(चंडीगढ़): अगर ये बिजनेस आईडिया(Business idea) सही जगह पर फिट बैठ जाए तो बल्ले -बल्ले। हम आपके लिए ऐसे ही दो लोगों के सफलता की कहानी लेकर आए हैं, जो आज चटनी बनाकर ही करोड़ों कमा रहे हैं। ऐसे चटनी जो पानी में घुलते ही 5 सेकेंड में तैयार हो जाती है। दो दोस्तों को एक आईडिया आया और चटनीफाई की शुरुआत की। 5 सैकेंड मे चटनी तैयार और इस एक आईडिया से ये दो दोस्त आज करोडों कमाते हैं, विदेशों में इनकी चटनी की मांग है। Read Also: Home Remedies For Cough: पिछा नहीं छोड़ी रही खांसी तो अपनाएं ये घेरेलु चीजें, तुरंत मिलेगी राहत स्कूल टाइम के दो दोस्त प्रसन्ना और श्रेयस ( Prasanna and Shreyas)को एक सुबह जब वो पत्नी की मदद करने के लिए चटनी बनाने की सोची तो उनके दिमाग में यही बिजनेस आईडिया आया कि क्यों ना इसकी शुरुआत की जाए। दोनों दोस्त चटनी बनाने लगे। लगातार अपनी चटनी पर प्रयोग करते चले गए। कई सारे प्रयोग करने के बाद फाइनल उनहोंने चटनीफाई को लांच कर दिया। चटनीफाई अलग-अलग फ्लेवर में चटनी बनाती है। कुछ अलग दिखा तो कंपनी ने जोर पकड़ लिया। अलग-अलग फ्लेवर की चटनी, पैकट खोलो बर्तन में डालो और पानी मिलाते ही 5 सेकेंड में अलग अलग फ्लेवर की चटनी तैयार। चटनीफाई की मांग आज विदेशों में बहुत ज्यादा है। Read Also: Success Tips : अमीर इंसान कुछ काम करने से पहले सोचते हैं यह बातें आज चटनीफाई महीने के 50 लाख से ज्यादा कमा रही है और सालाना 6 करोड़ से ज्यादा। आपको विश्वास नहीं होगा की कोई 5 सेकेंड की चटनी वाले आइडिया से करोड़ो की कमाई कर सकता है।