Dainik Haryana News

Success Story : सदफ चौधरी बिना किसी कोचिंग के IFS अफसर बनी

 
Success Story : सदफ चौधरी बिना किसी कोचिंग के IFS अफसर बनी
Success Tips : आज के समय में UPSC की परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सदफ चौधरी बिना किसी कोचिंग के IFS अफसर बनी है तो आईए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से कि वह बिना किसी कोचिंग के कैसे बन गई IFS अफसर और उनकी मेहनत के बारे में। Dainik Haryana News,Success Story Sadaf Chaudhary (ब्यूरो) : सदफ चौधरी सेल्फ स्टडी के द्वारा UPSC का एग्जाम क्लियर किया है और बिना किसी इंस्टिट्यूट में कोचिंग लिए वह IFS अफसर बन गई है तो आईए जानते हैं उनकी मेहनत के बारे में जो उन्होंने खुद से तैयारी करके IFS अफसर बनने में मदद की है। सदफ ने उत्तराखंड के रूड़की के मोहितपुर गांव से प्रारंभिक पढ़ाई शुरू की है और उसके बाद उन्होंने जालंधर से NIT से बीटेक की डिग्री हासिल की है। Read Also : Success Story : बिना कोचिंग के ऐसे बनी IAS अफसर सदफ ने खुद के नियम बनाए और अपने अनुसार ही टाइम निकाल कर टाइम टेबल बनाकर वह पढ़ाई करती थी जिसके दौरान वह है बिल्कुल भी ब्रेक नहीं लेती थी और टाइम टेबल के हिसाब से UPSC की तैयारी करते थी। सदफ चौधरी ने टाइम टेबल के हिसाब से पूरी तैयारी की और उन्होंने सारे सिलेबस करने के बजाय टारगेट बुक्स के द्वारा ही सिलेबस की अच्छी पढ़ाई की है। सदफ ने 2018 में यूपीएससी का एग्जाम दिया जिसमें वह पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई। उसके बाद वह थोड़ी निराशा हुई लेकिन उसने फिर से मेहनत करना शुरू कर दिया था। अपने नियमों पर आगे बढ़कर सदफ ने UPSC की परीक्षा पास की और 23 वा रैंक हासिल करके IFS अफसर बन गई। Read Also : Health Tips : यह है दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी सब्जी सदफ चौधरी का कहना है कि UPSC की परीक्षा पास करने के लिए खुद के प्रति मेहनत करना जरूरी है।और अपने प्रति ईमानदार रहना जरूरी है।  अपने नोट्स बनाएं और खुद से पढ़ाई करें इस प्रकार से सदफ चौधरी ने बिना कोचिंग के सफद अफसर गई है।