Dainik Haryana News

Success Story : डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बनी IAS अफसर

 
Success Story : डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बनी IAS अफसर
Success Tips : UPSC की परीक्षा को पास करना बहुत कठिन काम है इसके लिए बहुत सारे युवा दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी मुश्किल से है UPSC की परीक्षा को पास कर पाते हैं तो आईए जानते हैं ऐसे इंसान की कहानी जो डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बन गई IAS अफसर आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Success Story Artika Shukla(नई दिल्ली) : आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे इंसान के बारे में जो बिना कोचिंग के और डॉक्टर की नौकरी छोड़कर UPSC की परीक्षा दी और बन गई IAS अफसर तो आईए जानते हैं उसे इंसान के बारे में विस्तार से जो नौकरी छोड़कर बन गई IAS अफसर। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली अर्तिका शुक्ला जो बिना कोचिंग के UPSC  सिविल परीक्षा पास की है। Read Also : Chanakya Niti : इंसान की यह कमियां बिल्कुल नहीं टिकने देती है पैसा बनारस की रहने वाली अर्तिका शुक्ला चर्चित टीना डाबी की दोस्त है जो बिना कोचिंग के अर्तिका शुक्ला IAS अफसर बनी है। 2015 की UPSC परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया था और इसी साल अर्तिका शुक्ला पहली में बार में चौथी रैंक हासिल की है। अर्तिका शुक्ला के पिता डॉक्टर हैं और अर्तिका शुक्ला की मां गृहणी है। और अर्तिका शुक्ला के भाईयों ने भी UPSC की परीक्षा पास की है। अर्तिका शुक्ला ने पहले पिता की तरह डॉक्टर बनने की सोची और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है। Read Also : Railway News : ऐसा राज्य जहां के लोगों ने नहीं देखी आज तक ट्रेन की पटरी भी अर्तिका शुक्ला के भाई ने उसको UPSC परीक्षा देने का सुझाव दिया और एमडीए की पढ़ाई छोड़कर UPSC की परीक्षा में पहले प्रयास में चौथा रैंक हासिल किया और बन गई IAS अफसर इस तरह से इसकी कहानी के बारे में बताया गया है।