Success Story Of IAS Tina Dabi : जानिए, टीना डाबी को क्यों रहना होगा पति से दूर?
Apr 28, 2023, 13:10 IST
Success Story : हाल ही की बात की जाए तो वो राजस्थान के बीकानेर में पोस्टेड हैं। वहीं, आईएएस टीना डाबी जैसलमेर में पोस्टेड हैं। वैसे तो आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi )से प्रदीप गवांडे 13 साल बड़े हैं इस बात को लेकर लोगों ने बात भी की थी लेकिन आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi )इस बात का जवाब मीडिया के सामने दे चुकी हैं कि रिश्ते उम्र के हिसाब से नहीं बल्कि प्यार और इज्जत के हिसाब से ही चलते हैं। Dainik Haryana News : IAS Tina Dabi Success Story (ब्यूरो) : आईएएस टीना डाबी को आज के समय में कौन नहीं जानता है। आईएएस टीना डाबी अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi ) साल 2015 बैच की आईएएस आधिकारी हैं। टीना डाबी (IAS Tina Dabi ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी शादी प्रदीप गवांडे( Pradeep Gawande) के साथ हुई हैं जो एक आईएएस अफसर हैं। हाल ही में सुचना मिल रही है कि आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi )को 1 महीने के लिए अपने पति से दूर रहना पड़ेगा क्योंकि वो 22 मई से 16 जून तक ट्रेनिग के लिए लाल बहादूर शास्त्री एकेडमी मसूरी जा रही हैं। कार्मिक विभाग की और से मिड कॅरियर टेÑनिंग प्रोग्राम को जारी किया है जिसमें प्रदीप गवांडे( Pradeep Gawande) , शिवांगी स्वर्णकार, निकया गोहेन, शुभम चौधरी, अविचल चतुर्वेदी आदि सभी आईएएस जा रहे हैं। READ MORE : Transport Department Recruitment 2023 : इस राज्य के परिवहन विभाग में निकली इतने पदों पर भर्ती, आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन