Success Tips : IAS के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Oct 9, 2023, 18:10 IST
Success Quotes : आज के समय में यूपीएससी की परीक्षा को पास कराना इतना आसान नहीं है।इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।आज हम IAS अफसर कृष्णा कुमार के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बताने जा रहे है।तो आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Success Story IAS Krishna Kumar(नई दिल्ली) : यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी बहुत सारे युवा करते हैं। लेकिन कुछ युवा ही IPS,IAS, IFS अफसर बन पाते हैं। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती हैं।सबसे पहले आपको IAS इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को डिटेल्ड एप्लिकेशन फार्म (DAF) भरना होगा।ये फॉर्म भी इंटरव्यू प्रकिया का ही हिस्सा हैं। यूपीएससी मेन्स परीक्षा देने से पहले इस फ्रॉम को पूरा करना अनिवार्य है।डीएएफ में दी गई जानकारी का इस्तेमाल यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्नों के आधार के रूप में किया जाता है। आईए जानते हैं कि IAS कृष्णा कुमार से इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे गए थे। IAS कृष्णा कुमार सिंह ने अपने इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का अनुभव एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है। आपको बता दें की उनका इंटरव्यू डॉ मनोज सोनी की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने लिया था। इस प्रकार के प्रश्न है। प्रश्न -आज की सुबह कैसी है? उतर - कृष्ण कुमार आज की सुबह काफी आरामदायक है ,सर। Read Also : IAS Success Story: बिना किसी कोचिंग के पास कर दिया UPSC को, जानें सफलता की कहानी प्रश्न- क्या आपको यकीन है ? उत्तर -जी सर प्रश्न -यदि आप अभी RBI में कार्यरत हैं और शिमला में आपकी नियुक्ति है। वहा का मौसम काफी सुहाना होगा।क्या इस समय शिमला में बर्फ बारी हो रही होगी? उत्तर- कृष्णा कुमार जी हा सर शिमला में आमतौर पर मौसम अच्छा रहता है। पिछले हफ्ते तक बर्फबारी हो रही थी।लेकिन इस समय नही हो रही होगी। प्रश्न -शिमला का ऐतिहासिक महत्व बताइए? उत्तर -कृष्णा कुमार सर ,ब्रिटिश राज कल के दौरान शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी का स्टेटस दिया गया था। यह ब्रिटिश आर्किटेक्ट के ऐतिहासिक स्ट्रक्चर को दर्शाता है। आजादी के बाद इसने पंजाब की राजधानी के रूप में कार्य किया। हालाकि,1971 में यह हिमाचल की राजधानी बन गई थी। प्रश्न- आप RBI Bank में कार्यरत हैं । नोटबंदी पर एक क्या विचार है? उत्तर- कृष्णा कुमार सर, मेरा मानना है कि नोटबंदी का फैसला जनहित को ध्यान में रखकर लिया गया था इसका उद्देश्य काले धन को समाप्त करना था हालांकि , मुझे लगता हैं की यह और अधिक सफलतापूर्वक तरीके से भी हो सकता था । प्रश्न - आपकी फेवरेट नाॅवले कौन सी है? उत्तर - कृष्णा कुमार सर ,जाॅर्ज आॅरवेल 1984 Read Also :Assembly Elections 2023: 5 राज्यों में शुरू होने वाली है चुनावी जंग, 3 दिसम्बर को परिणाम घोषित आपको बता दें की श्री कृष्णा कुमार जी यूपीएससी 2020 में 24वां रैंक हासिल किया है। आईपीएस कृष्ण आरबीआई बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने नेता जी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई की है। सबसे पहले उन्होंने यूपीएससी 2018 में सीएसई की परीक्षा में 184 वा रैंक हासिल किया थी। उसके बाद उन्होंने 2020 में 24 वा रैंक हासिल किया है।