Sugar : शुगर के मरीज इस पौधे को करें चीनी की जगह इस्तेमाल, बीमारी भाग जाएगी दूर
Oct 24, 2023, 13:48 IST
Diabetes : डीयबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो सकती है। आज के समय देशभर में बहुत से लोगों को ये बीमारी है। ऐसे में डॉक्टरों की दवाइयां खानी पड़ती है लेकिन शुगर का लेवल कम नहीं होता है। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो शुगर की बीमारी के लिए अच्छा होता है। आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में। Dainik Haryana News,Stevia Plant(नई दिल्ली): डायबिटीज के मरीजों को चीनी खाने से मना किया जाता है क्योंकि ऐसा करने से शुगर का लेवल और भी ज्रूादा बढ़ जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्टीविया के पौधे की जो रामबाण है। ये चीनी का काम करता है और शुगर के मरीजों को चीनी की जगह इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस पौधे में कैलोरी काफी कम मात्रा में होती है। पश्चिमी राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित माता सती दक्षिणायन मंदिर के पुजारी ने तीन साल की मेहनत के बाद इस पौधे को लगाया है। स्टीविया को मीठी तुलसी के नाम से भी जाना जाता है। READ ALSO :Flipkart Sale : 8 हजार रूपये से कम हुई इन 3 फोन की कीमत, धड़ल्ले से कर रहे लोग खरीदारी रेगिस्तान में ही यह पौधा उगता है सूखे और रेत के टीलों की तस्वीर करते हैं ना कि जब भगीरथ अपने प्रयासों से जमीन पर गंगा उतार सकते हैं तो उन्हें प्रयासों से वो रेगिस्तान में पौधे भी उगा सकते हैं। जिसकी कल्पना ही नामुमकिन हो. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बाड़मेर के माँ सती दाक्षायणी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने, उन्होंने मंदिर में 400 किस्तों के चार हजार पौधे लगाए हैं जिसमें से एक स्टीविया का पौधा है। जो लोग चीनी नहीं खाते हैं या परहेज होते हैं वो लोग इस पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये मीठा होता है और शुगर को भी ठीक करने में मदद करता है। इसकी मदद से न सिर्फ चाय या कॉफी बना सकते हैं, बल्कि इसे नींबू पानी में भी उपयोग में ले सकते है।