Dainik Haryana News

सभी कारों को छोड़ इस SUV को धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, जानें क्या है खासियत

 
सभी कारों को छोड़ इस SUV को धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, जानें क्या है खासियत
Top 5 SUV : वैसे तो मार्केट में बहुत सी कार लॉन्च हो चुकी हैं जिनकी कीमत और फीचर्स भी कमाल की हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लेने के लिए ग्राहकों ने लाइन लगा दी है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में। Dainik Haryana News,Tata Punch(नई दिल्ली): मार्केट में टाटा पंच ने तहलका मचा दिया है। अगस्त के महीने में मारूति बे्रजा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरे नंबर की यही कार है। पंच ने सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे नंबर पर अपना नाम लिस्ट में दर्ज करा लिया है। हुंडई के्रटा, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों की बिक्री को भी पछाड़ दिया है। पंच और बे्रजा की सिर्फ 49 यूनिट्स का ही अंतर है। READ ALSO :Honda ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ नया बाइक, जान लें कीमत भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को पॉपुलर किया है टाटा पंच की कीमतों की बात की जाए तो 6 लाख से शुरू होकर 9.52 लाख रूपये है। इसमें आपको सिंगल 1.2 लीटर Petrol इंजन मिलता है और दो ट्रांसमिशन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल एएमटी(AMT) ऑफर करती है। पेट्रोल इंजन 86 ps और 113 nm टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है। इसमें 366 लीटर बूट स्पेस दिया गया है और ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर दिया है।टाटा पंच में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर, क्रूज कंट्रोल, Auto AC, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और EBD के साथ ABS जैसे फीचर मिलते हैं। READ MORE :Jokes: ताजा-ताजा फनी जोक्स का मजा लिजिए

जानें अगस्त में बिकने वाली पांच पहली कारों के बारे में :

Maruti Brezza- 14,572 units sold Tata Punch- 14,523 units sold Hyundai Creta- 13,832 units sold Maruti Fronx- 12,164 units sold Maruti Grand Vitara- 11,818 units sold