Dainik Haryana News

Sweden Latest News : स्वीडन ने लॉन्च किया रॉकेट, गलती से गिरा इस देश में

 
Sweden Latest News : स्वीडन ने लॉन्च किया रॉकेट, गलती से गिरा इस देश में
Sweden News : स्वीडन ने नार्वे के मंत्राालय को इस घटना के बारे में किसी प्रकार की कोई सुचना नहीं भेजी है। नार्वे की और से अभी जानकारी मिल रही है कि अभी तक से पता नहीं चला कि आसपास के इलाके को कोई नुकसान हुआ है कि नहीं। Dainik Haryana News :#Sweden News(नई दिल्ली): स्वीडन स्पेस कॉर्प ने कल एक उत्तरी स्वीडन एस्रेंज स्पेस सेंटर ने एक रॉकेट को रिसर्च के लिए लॉन्च किया और ये अचानक से खराब हो गया है और पड़ोसी देश में गलती से जाकर गिर पड़ा। वो पड़ोसी देश् नार्वे है जहां पर 15 किलोमीटर दूर जाकर गिरा। स्वीडन एस्रेंज स्पेस सेंटर ने जानकारी दी है कि ये रॉकेट 250 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा जहां पर गुरूत्वाकर्षण का प्रयोग बिल्कल भी नहीं किया गया था। ये रॉकेट 1 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर और 10 किलोमीटर की दूर पर जाकर गिरा। READ ALSO : Haryana State Safai Karamcharis Commission : आजाद सिंह बने हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन हालांकि, इस हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जा रही है और गिरने का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे को लेकर नार्व के मंत्रालय ने लापरवाही को दर्शाया है और स्वीडन की योजना को नाकामयाब कहा है। READ MORE : Bank Holiday : दो दिन में निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक उनका कहना है कि स्वीडन ने नार्वे के मंत्राालय को इस घटना के बारे में किसी प्रकार की कोई सुचना नहीं भेजी है। नार्वे की और से अभी जानकारी मिल रही है कि अभी तक से पता नहीं चला कि आसपास के इलाके को कोई नुकसान हुआ है कि नहीं।