Dainik Haryana News

Sweet Dish : दुनिया का सबसे अनोखा गुलाब जामुन जो उगता है पेड़ पर

 
Sweet Dish : दुनिया का सबसे अनोखा गुलाब जामुन जो उगता है पेड़ पर
Sweet Dish : गुलाब जामुन को देखकर सबका जी ललचा जाता है सब लोग गुलाब जामुन की शौकीन होते हैं उनका नाम लेते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है। Dainik Haryana News,How To make Gulab Jamun(नई दिल्ली): भारत में ऐसा अनोखा गुलाब जामुन है जो किसी दुकान पर नहीं मिलता बल्कि पेड़ पर उगता है। अधिकतर लोग इस गुलाब जामुन की शौकीन है।भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में एक ऐसा अनोखा पेड़ है जो किसी दुकान पर नहीं बल्कि पेड़ पर रुकता है यह अनेक बीमारियों से भी बचाता है। READ ALSO :HKRN में निकली इतने पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन इसका स्वाद इतना मीठा होता है कि इसको लोग इसके फल के नाम से नहीं बल्कि गुलाब जामुन के नाम से जानते हैं लोगों ने इसकी मिठास को देखते हुए इसका नाम गुलाब जामुन रखा है ।इसका असली नाम पेंड्रा है फिर भी लोग इस गुलाब जामुन के नाम से बुलाते हैं क्योंकि इसका टेस्ट बिल्कुल ही अनोखा है।यह फल फरवरी में उगना शुरू होता है और मई- जून के महीने तक पूरी तरह से तैयार हो जाता है। यह फल दिखने में तो अमरूद की तरह हल्का पीला नजर आता है लेकिन इसका स्वाद बिल्कुल ही टेस्टी होता है लोग इसको खाना बहुत पसंद करते हैं।छत्तीसगढ़ के अलावा यह फल पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के इलाकों में भी देखने को मिलता है। कई प्रमुख इलाकों में ही इस फल को उगाया जाता है। READ MORE :Space station: स्पेस स्टेशन के होने वाले थे टुकड़े, इंजन स्टार्ट कर बड़ी मुश्किल से बचाया गया यह फल अन्य फूलों की अपेक्षा बहुत ही अलग है क्योंकि इसका स्वाद बिल्कुल गुलाब जामुन के जैसा है और दिखने में भी है ।गुलाब जामुन की तरह लगता है यह फल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है। इसे सेहत अच्छी रहती है इसीलिए लोग इसको ज्यादा पसंद करते हैं।