Dainik Haryana News

Swiggy से खाना मंगवाने वालों को अब देना होगा इतना एक्सट्रा चार्ज

 
Swiggy से खाना मंगवाने वालों को अब देना होगा इतना एक्सट्रा चार्ज
Swiggy Latest News : हाल ही में जानकारी मिल रही है कि स्विगी ने 10 हजार नौकरियों की घोषणा की है। मार्केट रिसर्च फर्म रेटसीर का कहना है कि क्वकि कॉमर्स डोमेन ने कहा है कि 2025 तक 5.5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का अनुमान किया गया है। साल 2021 की बात की जाए तो 0.3 आरब डॉलर इनकी इकनॉमी थी। Dainik Haryana News :#Swiggy Latest Update (ब्यूरो) : स्विगी ऑनलाइन खाना डिलीवर करती है। अगर आप भी स्विगी से खाना मंगवाते हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है। अगर स्विगी ने खाना डिलीवर करने पर एक्सट्रा चार्ज लेना शुरू कर दिया है। दो रूपये का ही अतिरिक्त चार्ज लगाया गया है लेकिन राहत की बात ये है कि ये चार्ज सिर्फ प्लेटफॉर्म पर खाना खाने वालों को ही देना होगा। इंस्टामार्ट ग्राहक को ये चार्ज नहीं देना होगा। स्विगी के प्रवक्ता का कहना है कि प्लेटफॉर्म की तरफ से लिया जाने वाला ये छोटा या बदलाव है। प्रवक्ता का कहना है कि ये पैसे सिर्फ लोगों को और ज्यादा सुविधा देने के लिए ही लिया जा रहा है। स्विगी ऑर्डर की बात की जाए तो हर रोज दो मिलियन से ज्यादा ऑर्डर आते हैं. READ ALSO : Income Tax : टैक्सपेयर्स को सरकार ने दी बड़ी राहत और हैदराबाद की बात की जाए तो 10 लाख प्लेट बिरयानी और 4 लाख प्लेट हलीम का ऑर्डर हुआ है। इसके अलावा 33 लाख प्लेट इडली डिलीवर की गई हैं, जो 12 महीने में हुई है। हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू के तीन शहरों में सबसे ज्यादा इडली की डिलीवरी हुई है। हर महीने की बात की जाए तो 10 हजार रेस्तरां ऑनबोर्ड होते हैं।

स्विगी देगा 10 हजार नौकरियां :

READ MORE : Portable Fan : बिना बिजली के भी 15 घंटे तक चलता है ये पंखा हाल ही में जानकारी मिल रही है कि स्विगी ने 10 हजार नौकरियों की घोषणा की है। मार्केट रिसर्च फर्म रेटसीर का कहना है कि क्वकि कॉमर्स डोमेन ने कहा है कि 2025 तक 5.5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का अनुमान किया गया है। साल 2021 की बात की जाए तो 0.3 आरब डॉलर इनकी इकनॉमी थी। खाद्य वितरण के लिए 500 शहरों में और इंस्टामार्ट के लिए 25 से अधिक शहरों में स्विगी की उपस्थिति को देखते हुए 2 से 3 शहरों में आॅनबोडिरंग भागीदारों पर ध्यान दिया जाएगा। ग्राहकों की बढ़ती मांग को लेकर और भी डिलीवरी को बढ़ाया जाएगा।