Taekwondo Competition : 9 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
Aug 8, 2023, 17:42 IST
Taekwondo Competition : मार्शल आर्टस स्पोर्टस एकेडमी द्वारा संचालित 9 वीं जिला रोहतक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रविदास हॉस्टल आर्य नगर में किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए महासचिव अशोक अकेला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जगबीर अहलावत प्रधान रविदास हॉस्टल तथा संदीप कुमार निदेशक कोटा कॅलासेज ने शिरकत की। Dainik Haryana News,Martial Arts Sports Academy(ब्यूरो): इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता में भाग लेना तथा खेल भावना से खेलना ही खेल प्रतियोगितओं का मुख्य उद्धेश्य होना चाहिए क्योंकि हार जीत तो हमारे जीवन का एक हिस्सा मात्र होता है। इस प्रतियोगिता में मार्शल आर्टस स्पोर्टस एकेडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकडेमी के महासचिव अशोक अकेला ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का न केवल हौसला बढ़ता है अपितु उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है और उनकी सफलता से स्कूल अकादमी का नाम भी रोशन होता है। READ ALSO :Haryana Govt. : हरियाणा सरकार ने 32 लाख परिवारों के लिए शुरू की ये खास योजना इस प्रतियोगिता में प्रिजिंडियम स्कूल ने पहली बार भाग लिया तथा स्कूल के खिलाडिय़ों ने अपने दमदार प्रदर्शन के चलते अनेकों मैडल जीते। लडक़ों की प्रतियोगिता में देवांश, मनीष व समीर ने गोल्ड मैडल तथा पल्क्ष, गौरांश कौशिक, तिलक ने रजत पदक तथा आदित्य, नैतिक, कुनाल, सक्षम ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक जीते। READ MORE :Success Story: 36 लाख के पैकेज को ठोकर मार इस युवा ने यूपीएससी को चुना, जानें सफलता की कहानी वही लड़कियों की प्रतियोगिताओं में आरजू, शिवांगी, दिव्या ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये। प्रतियोगिता के समापन पर राजीव कादयान निदेशक प्रिजिंडियम स्कूल तथा जिला खेल अधिकारी अनूप जी ने बच्चों को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए मैडल पहनाए। इस अवसर पर प्रिजिंडियम स्कूल के खेल विभाग के निदेशक अरविंद, शूटिंग कोच अभिषेक तथा परमजीत आदि भी मौजूद रहे और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।