Tammana Bhatia New Web Series: आखिरी सच वेब सीरीज की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे बॉलीवुड और टीवी के सितारे, उर्फी ने लुटी वाह वाही
Aug 24, 2023, 17:25 IST
Aakhir Sach Web Series: तम्मना भाटिया की वेब सीरीज जो जल्द ही आने वाली है आप सब के बीच। इससे पहले सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां बॉलीवुड और टेलीविजन के कई बड़े सितारे पहुंचे। Dainik Haryana News: Tammana Bhatia Aakhir Sach Web Series(ब्यूरो): सबसे पहले तम्मना भाटिया स्क्रीनिंग मेंं अपना जलवा दिखाती नजर आई। तम्मना अपने बॉयफे्रंड संग रेड कारपेट पर नजर आई। तम्मना आज कल रजनीकांत की फिल्म जेलर में गाने पर डांस को लेकर भी खुब वाह वाही बटोर रही हैं। तम्मना भाटिया ब्लू जिंस और वाईट शर्ट में नजर आई तो वहीं विजय वर्मा ब्लैक पैंट और पर्पल कलर का पुलओवर पहने हुए थे। 3. माहिरा शर्मा भी रेड कारपेट मे आल ब्लैक के लुक में दिखी। माहिरा शर्मा बिग बास के एक सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं। माहिरा शर्मा ब्लैक लुक में बहुत ही सुंदर लग रही थी। 2. रेड कारपेट पर एक और सितारे ने अपनी झलक दिखाई जो टेलीवीजन की दुनिया में धमाल मचा चुके हैं। सायद ही कोई होगा जो इस सितारे को नहीं जानता होगा। जो अपनी हैंडसम लुक के लिए जाने जाते थे। वो और कोई नहीं बल्कि सभी के चहते रवि दुबे हैं। रवि कारपेट पर ब्लैक पैंट और ब्लैक कुर्ते में नजर आए। 4. उर्फी जावेद हल्ला तो तब मच गया जब उर्फी जावेद रेड कारपेट पर पहुंची। उर्फी जावेद ने स•ाी का ध्यान अपनी और खिंच लिया। उर्फी जावेद का अंदाज है ही कुछ ऐसा के वो बाकी सब से अलग ही नजर आती हैं। उर्फी जावेद ने इस बार पिंक कलर की स्कर्ट के साथ टयूब और सर से पांव तक नेट पहन रखा था। उर्फी जावेद का तो अंदाज ही निराला है। सभी का ध्यान उर्फी जावेद ने आते ही अपनी और खिंच लिया। वेब सीरीज की स्क्रीनिंग पर और भी कई सितारे नजर आए।