Tata group खरीदने जा रहा एक और बड़ी कंपनी!
Apr 20, 2023, 20:57 IST
AIESL की बात की जाए तो यह पहले एयर इंडिया का हिस्सा था लेकिन अब की बात की जाए तो इस पर अब इस पर सरकार का हक है।AIESL एक रिपेयरिंग, मेंटीनेंस और ऑपरेशंस कंपनी है जो एयर इंडिया की फ्लीट आवश्यकताओं को पूरा करता है। अगर एयर इंडिया इसे ले लेती है तो उसके लिए अपना काम कराना और भी आसान हो जाएगा। Dainik Haryana News :#Tata Group (नई दिल्ली) : टाटा ग्रुप देश की बड़ी बिजनेस करने वाली कंपनी जो एयर इंडिया की मालिक है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये एक और बड़ी सरकारी कंपनी को खरीदने जा रही है जिसका नाम जिसका नाम इंजिनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड कंपनी है जिसे टाटा ग्रुप खरीदने की तैयारी कर रहा है। एस बड़ी कंपनी के लिए एयर इंडिया बोली लगाई सकती है। एयर इंडिया जर्मन एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस कंपनी लुफंताना टेक्निक फैंच डच एयरलाइन एयर फ्रांस केएलएम के साथ पार्टनरशिप करने का विचार कर रही है। एयर इंडिया में 25,1 प्रतिशत हिस्सा सिंगापुर की एयरलाइंस कंसोरशियम का हिस्सा भी होगा। READ ALSO : Kisan News : किसान कर्ज माफी की लिस्ट जारी, चेक करें अपना नाम AIESL की बात की जाए तो यह पहले एयर इंडिया का हिस्सा था लेकिन अब की बात की जाए तो इस पर अब इस पर सरकार का हक है।AIESL एक रिपेयरिंग, मेंटीनेंस और ऑपरेशंस कंपनी है जो एयर इंडिया की फ्लीट आवश्यकताओं को पूरा करता है। अगर एयर इंडिया इसे ले लेती है तो उसके लिए अपना काम कराना और भी आसान हो जाएगा। READ MORE : Railway News : मां वैष्णों के दर्शन करने वालों की हुई मौज, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन ASEIL देश की सबसे बडी एमआर ओ प्रोवाइडर है। एयर इंडिया सविॅसेज लिमिटेड को बिड्स मांगने के लिए सरकार जल्द ही एक्सप्रशन ऑफ एंटरेट डाक्यूमेंट ला सकती है। कंपनी के पास अभी वर्कफोरस के साथ पूरे देश में 6 हैंगर मौजूद हैं। साल 2022 की बात की जाए तो 450 एयरक्राफ्ट को हैंडल किया गया। इससे लाभ की बात की जाए तो 840 करोड रूपए का लाभ हुआ।