Tata IPL 2023: SRH ने जीत दर्ज कर अंक तालिका में किया बड़ा उलटफेर
Apr 15, 2023, 09:58 IST
SRH VS KKR : TATA IPL 2023 में सभी टीमें सफतार पकड़ चुकी हैं। जो टीमें अपने पहले 2-2 मैच हार चुकी थी वो अब जीत के साथ आगे बढ़ी हैं। IPL 2023 में लगातार पोएंट टेबल में उलटफेर हो रहा है। एक बढ़कर एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा है। Dainik Haryana News: Tata IPL 2023 Latest News: कल SRH VS KKR के बीच खेला गया मैच हाई स्कोरिंग रहा। KKR ने टास जीतकर SRH को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। KKR का पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उनके लिए कुछ ठीक नहीं रहा। SRH के बल्लेबाजों ने KKR के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। तथा 228 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। SRH की और से हैरी ब्रूक नें सर्वाधिक 100* रनों की नाबाद पारी खेली, तथा कप्तान एडन मारकरम ने भी टीम के लिए 50 रन जोड़े। Read Also:Railway News : जानिए, रेलवे टैक पर क्यों बिखरे होते हैं पत्थर? 228 रन का पिछा करने उतरी टीम KKR ने अच्छी शुरुआत करते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन KKR 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी। इस हाई स्कोरिंग मैच को SRH ने 23 रनों से जीत लिया। KKR की और से कप्तान नितीश राणा ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, तथा पिछले मैच में KKR के हीरो रहे रिंकू सिंह ने 31 गेंदों में नाबाद 58* रन बनाए। लेकिन इस बार रिंकू सिंह की ये पारी KKR को जीत नही दिला सकी। Read Also:Salary Hike : कर्मचरियों की सैलरी में होगा 27 हजार का इजाफा! सामने आया नया अपडेट बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो KKR की और से अनडरे रसल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। तथा SRH की और से मयंक मारकंडे और मार्को जैनसन ने 2-2 विकेट लिए।