Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: पंजाब ने लखनऊ को दी अंतिम ओवर मे मात

 
Tata IPL 2023: पंजाब ने लखनऊ को दी अंतिम ओवर मे मात
PBKS VS LSG: Tata IPL 2023 मे मजा डबल होता जा रहा है। जो टीमें पहले जीत रही थी अब उनको हार का मुंह देखना पड़ रहा है। लगातार प्वांइट टेबल मे उलटफेर हो रहा है। सभी टीमें फार्म में लोट रही है। कल 2 मुकाबले खेल गए। पहला मुकाबला RCB और DC के बीच खेला गया, जिसमें RCB ने जीत हासिल की थी।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Update:(नई दिल्ली) कल खेले गया दुसरा मैच PBKS VS LSG के बीच। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बड़ा ही कांटे का रहा। अंतिम ओवर में मैच का फैसला हुआ। Tata IPL 2023 का 70 में से 21 वां मैच खेला गया ।   PBKS ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन मिडल आडर कुछ खास नहीं कर पाया। LSG 20 ओवर मे 159 रनों का लक्ष्य ही रख पाई। LSG की और से कप्तान के एल राहुल( Captain KL Rahul)ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। 159 रनों का पिछा करने उतरी टीम PBKS को कप्तान शिखर धवन की कमी खली। Read Also: Central Government News: प्राइवेट होने जा रही ये सरकारी कंपनियां, जानें कौन सी कंपनियां लगाएंगी बोली! पंजाब 7 से 8 की अवरेज के साथ स्कोर को आगे बढ़ा रहा था। PBKS 4 विकेट गंवा चुका था। अब बल्लेबाजी करने आए सिकंदर रजा( Sikandar Raza ), धीमी शुरुआत के साथ खेल शुरू किया। लेकिन कुणाल पांड्या के ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर रन गति को बढ़ाया। रजा ने टीम अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया।   लेकिन रवि विश्नोई ने 2 ओवर मे 2 विकेट लेकर मैच को LSG की ओर मोड़ दिया। लेकिन फिर मैच ने करवट ली बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान ने मार्क वुड के 2 ओवर में 2 छक्के लगाकर फिर से मैच को PBKS के पाले मे ला खड़ा किया। अव PBKS को अंतिम ओवर मे जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। Read Also: TATA IPL 2023: लगातार 2 हार के बाद RCB की तीसरे मैच में शानदार जीत जिसे PBKS ने 3 गेंद और 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। PBKS के और से सिकंदर रजा ने 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो PBKS की ओर से सैम करन ने 3 तथा कगिशो रबाडा ने 2 विकेट चटकाए। तथा LSG की और से मार्क वुड, रवि विश्नोई, युधवीर सिंह ने 2-2-2 विकेट लिए।