Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: आईपीएल मे मुंबई की वापसी लगातार 2 मैच में जीत

 
Tata IPL 2023: आईपीएल मे मुंबई की वापसी लगातार 2 मैच में जीत
MI VS SRH: में लगातार प्वाइंट टेबल मे उल्ट फैर हो रहा है। टीमें लगातार उलटफेर कर रही हैं। सभी मैच अच्छे देखने को मिल रहे हैं। एक के बाद एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। किसी भी टीम को कमजोर आंकना मुश्किल है। Tata IPL 2023 में सारी ही टीमें 2 यां 3 मैच हार चुकी हैं तो उतने ही मैच जीत चुकी हैं। अंक तालिका मे बराबरी पर ही चल रही है।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Updte: कल Tata IPL 2023 का 25 वां मैच MI VS SRH के बीच खेला गया। SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका ये फैसला कुछ सही साबित नहीं हुआ। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन का लक्ष्य रखा।   MI की और से कैमरून ग्रिन ने नॉट आउट 40 गेंदों में 64 रन बनाए तो ईशान किशन ने 38 रन बनाए। 197 रनों का पिछाा करने उतरी SRH की शुरूआत कु छ अच्छी नही रही। SRH ने अपने पहले 2 विकेट जल्दी ही गंवा दिए। Read Also: Murder of Atiq Ahmed: अतीक अहमद की हत्या के बाद खड़ा हुआ एक बड़ा सवाल! इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऐडन मार्करम और मयंक अग्रवाल ने पारी को संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया, लेकिन 22 रन बनाकर कप्तान और फिर 48 रन बनाकर मयंक के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा।   इसके बाद MI के गेंदबाजों ने SRH को संभलने का मौका नही दिया। SRH एक के बाद एक विकेट खोता चला गया और 19.3 ओवर मे 178 रनों पर आल आउट हो गई। MI ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया। Read Also:IPL History: आईपीएल इतिहास की टाप ओपनिंग पार्टनरशिप, तथा सबसे सफल रन चेस  SRH की और से मयंक अग्रवाल ने 48 तथा हैनरी कलाशन ने 36 रन टीम के लिए जोड़े। बात करें दोनों ही टीमो की गेंदबाजी की तो SRH की और से मार्को जैनशीन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। तथा MI की और से पियूस चावला और जैशन बैर्नेडाफ ने 2,2 विकेट लिए।