Tata IPL 2023: पंजाब के इस गेंदबाज नें अंतिम ओवर में दिलाई टीम को जीत
Apr 6, 2023, 10:39 IST
PBKS VS RR: Tata IPL 2023 का आगाज हो चुका है। कई मैच खेले जा चुके हैं। बात करें कल के मैच की जो पंजाब और राजस्थान के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। देखने वालों के पैसे वसूल हो गए। Dainik Haryana News:IPL: पंजाब (PBKS)नें पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा खेल दिखाया राजस्थान के लिए 198 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब की और से कप्तान शिखर धवन नें नाट आउट 86 रन की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम राजस्थान के ओपनर नें कुछ अच्छे शाट लगाए। लेकिन उनकी पारी को किसी की नज़र लग गई। राजस्थान(RR) नें जास बटलर का विकेट गंवा दिया। बाद में बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजु सैमशन( Sanju Samson)नें अच्छी पारी खेली। Read Also: Indian Railway : यात्रियों की हुई मौज, महज 40 रूपये में रेलवे स्टेशन पर मिल रहा रूम संजु सैमशन नें रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सिमरन हैटमायर( Simran Hatmyer))नें कई छक्के लगाकर टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। अब राजस्थान को 2 ओवर में 34 रन चाहिए थे। 19 वां ओवर लेकर आए अर्श दीप सिंह के औवर मे राजस्थान के दोनों ही बल्लेबाजों ने 18 रन ठोक डाले। अब अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। Read Also: Karnal News : करनाल के कॉलेज में हथियार लेकर घुसे 100 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस अंतिम ओवर लेकर आए सैम कर्ण ( Sam Karn)नें जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पंजाब टीम को 5 रन से जीत दिला दी। बात करें पंजाब की गेंदबाजी की तो एलिस नें सर्वाधिक 4 विकेट लिए। राजस्थान की और से कप्तान संजु सैमशन नें कप्तानी पारी खेलते हुए 42 रन की पारी खेली।