Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर GT की शानदार जीत

 
Tata IPL 2023: 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर GT की शानदार जीत
GT VS LSG: जब से IPL की शुरुआत हुई है। कई टीमें इसका हिस्सा रही है। कई टीमें एक या दो सीजन के बाद दिखाई ही नहीं दी। CSK, RCB,PBKS,DC,RR,KKR,SRH शुरू से ही IPL का हिस्सा रही हैं। GT और LSG दोनों ही टीमें IPL मे नई हैं। GT ने आते ही 2022 का IPL का खिताब अपने नाम किया था। आज दोनों ही नई टीमें GT और LSG के बीच TATA IPL 2023 के 30 वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update: GT ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए GT की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। GT ने अपने पहले 4 विकेट 100 रनों के अंदर ही गंवा दी। पीच काफी धीमा खेल रहा था जिसकी वजह से बल्ले पर गेंद ठीक से आ नहीं रहा था।   जिसकी वजह से बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। बल्लेबाजी करने आए GT के कप्तान हार्दिक पांड्या( Captain Hardik Pandya)ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाई। रवि बिश्नोई के 18 वें ओवर में 19 रन निकाले। GT की और से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। धीमा विकेट होने की वजह से GT 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। Read Also:Haryana News: अनिल विज ने बीच सड़क पर अचानक से रोका काफिला, जिसे देख सिक्योरिटी गार्ड भी चिंतित हो गए  GT ने 2 विकेट तो 20 वें ओवर में ही खोए थे। 136 रनों का पिछा करने उतरी LSG की शुरुआत रही। इस मैच को GT ने 20 वें ओवर में जीत लिया। इस मैच को जीतने के लिए GT को कडी मसकद करनी पड़ी।GT  ने 135 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करते हुए शानदार जीत हासिल की। GT के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया।   जिस हिसाब से लो स्कोरिंग मैैच था। देखने वालों को मजा आ गया। GT ने अंतिम 4 ओवर में मैच को पलट दिया क्या ही मैच रहा ये। LSG की और से कप्तान के ऐल राहुल (KL Rahul)ने कप्तानी पारी खेलते हुए, टीम के लिए सर्वाधिक 74 रन बनाए। GT बल्लेबाजी मे कुछ खास नहीं कर पाई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। Read Also: Education News : गांव उझाना में 20 लाख रूपये की लागत से बनी लाइब्रेरी का किया उद्घाटन बात करें दोनों ही टीमों की गेंदबाजी की तो LSG की और से से कुणाल पांडया ने और मार्कस स्टायनिस ने 2.2 विकेट लिए। GT के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा ( Mohit Sharma)के अंतिम और में 2 विकेट ने मैच को पल्ट कर रख दिया। 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर GT की शानदार जीत.