Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: दिल्ली ने हैदराबाद को पछाड़ा

 
Tata IPL 2023:  दिल्ली ने हैदराबाद को पछाड़ा
DC VS SRH: Tata IPL 203 में एक मैच हाई स्कोरिंग हो रहा है तो एक लो, लेकिन दोनों में ही दर्शकों को मजा आ रहा है। इस बार का Tata IPL  बहुत ही रोचक होता जा रहा है। तीन चार टीमें अपने फार्म को तलाशने में लगी हैं। तो कुछ टीमें जबरदस्त खेल दिखा रही हैं। देखने वालों का पैसा वसूल हो रहा है।   Dainik Haryana News: #Tata IPL 2023 Latest Update: आधा Tata IPL 203 अब तक बाकी है। कल Tata IPL 203 का 34 वां मैच खेला गया। DC ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैशला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही और विकेट जल्दी ही गंवा दी।   DC  20 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य ही दे सकी। DC की और से अक्षर पटेल ने सवार्धिक 34 रन बनाए। 144 रनों का पिछा करने उतरी SRH ने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया। आगे आने वाले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। DC के गेंदबाजों ने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। Read Also: Haryana News: पुलवामा हमले में हुए शहीदों को याद करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कैडल मार्च का प्रदर्शन किया और 144 रनों के स्कोर को डिफेंड़ करते हुए 7 रन से जीत लिया। SRH की और से मयंक अग्रवाल के 49 और वासिंगटन सुंदर की नाबाद 21 रनों की पारी SRH को जीत नहीं दिला सकी। बात करें दोनों ही टीमों की गेंदबाजी की तो SRH की और से वासिंगटन सुंदर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए।   DC की और से अक्षर पटेल( Akshar Patel), एनरिक नॉर्खिया( Enrique Norkhia)ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल को 34 रन और 2 विकेट के लिए प्लेयर आफ दा मैच चुना गया। Tata IPL 2023 में जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे टीमों के लिए दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। Read Also: Tata IPL 2023:आरसीबी ने राजस्थान को दी मात चार से पांच टीमों के बीच पवाइंट टैबल में अच्छा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जोकी कई बेहतर टीमें अभी भी अपना फार्म पाने के लिए मस्कत कर रही हैं। Tata IPL 203 का अभी आपके बहुत देखने को मिलेगा।