TATA IPL 2023 : KKR की RCB पर बड़ी जीत, जीत का हिरो रहा ये भारतीय आलराउंडर
Apr 7, 2023, 12:03 IST
KKR VS RCB: कल TATA IPL 2023 का 9 वां मैच खेला गया। जिसमें नितीश राणा की कप्तानी में KKR नें पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा खेल दिखाया । लोगों का पैसा वसूल हो गया। KKR के बल्लेबाजों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। Daninik Haryana News: TATA IPL 2023 Latest Udate: KKR अच्छा तो शुरू से ही रही थी। लेकिन पारी में बदलाव तब आया जब शार्दुला ठाकुर बल्लेबाजी करने आए। शार्दुला ठाकुर ने आते ही RCB के गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी। शार्दुला ठाकुर की बल्लेबाजी देख दर्शक आनंदित हो गए। शार्दुला नें 59 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए KKR का स्कोर 200 के पार पहुँचा दिया। RCB के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा गया। रनों का पिछा करने उतरे RCB के दिग्गज ओपनर विराट कोहली और फाप डू प्लेसी नें अच्छे शाट लगाए। और डू प्लेसी नें टीम साऊदी के चौथे औवर मे 2 छक्के और 4 चौके लगाकर अपनी मनसा जाहिर करदी। Read Also: Kisan News : सरकार की किसानों को सौगात, फ्री में मिलेगी बिजली! लेकिन अगले औवर में खेल का रूख बदला सुनील नारायण के ओवर में पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और अगले औवर में डू प्लेसी का विकेट चला गया। इसके बाद KKR नें RCB को संभलनें का मौका नही दिया। देखते ही देखते RCB नें 60 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। RCB की अंतिम जोड़ी दिनेश कार्तिक और माइकल ब्रेसवेल नें टीम की नइया पार लगाने की कौशिश की, लेकिन 12 वां ओवर लेकर आए शार्दुला ठाकुर ने माइकल बरैसवल,, का विकेट लेकर RCB की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। Read Also: OPS को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा सरकार का अगला कदम दिनेश कार्तिक नें कुछ अच्छे शाट लगाए। लेकिन वो टीम को जीत की राह तक नहीं ले जा सके और KKR नें यह मैच बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच के हीरो रहे KKR के आलराउंडर खेल का प्रदर्शन करने वाले शार्दुला ठाकुर( Shardula Thakur)। जिसनें अंतिम ओवरस में ताबड़तोड़ 59 रन बनाकर और माइकल ब्रेसवेल( Michael Bracewell) का विकेट लेकर RCB को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।