Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: दिल्ली के दिलेर पड़े गुजारा पर भारी

 
Tata IPL 2023: दिल्ली के दिलेर पड़े गुजारा पर भारी
GT VS DC: Tata IPL 2023 के मैच में दर्शको का मजा डबल। कभी 200 का स्कोर चैज हो रहा है तो कभी 130 भी नही बन रहे। IPL 2023 की सबसे मजबूत कही जाने वाली 2 टीमों के साथ लगातार 2 दिन ऐसा हुआ। परसों के मैच में LSG 127 नहीं बना सके और कल खेला गया था Dainik Haryana News: #IPL 2023 Latest Update(ब्यूरो): TATA IPL 2023 का 44 वां मुकाबला GT VS DC के बीच। DC ने कप्तान डेविड वार्नर ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फैसला कुछ ठीक नहीं रहा। दिल्ली का स्कोर था 60 पर 5 आउट। आगे बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल और अमन खान की जोड़ी नें टीम को उभारा, लेकिन अच्छा शाट खेलकर अक्षर अपना विकेट खो बैठे। अक्षर पटेल ने बनाए 27 रन। अमन खान के 51 और रिपल पटेल के 23 रनों ने दिल्ली को 130 के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया। Read Also: Railway News: क्या होगा अगर ट्रेन चल रही है और ड्राइवर सो जाए 131 रनों का पिछा करने उतरी GT का हाल भी DC की तरह ही रहा। GT ने 4 विकेट जल्दी ही गंवा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अच्छा खेल दिखाया और टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। अब GT को 2 ओवर में रन चाहिए थे 33। 19 वां ओवर लेकर आए एनरिक नार्थकिया की 3 गेंदों में 3 छक्के लगाकर राहुल तेवाटिया ने मैदान में खलबली मचा दी। अंतिम ओवर में जीतने के लिए चाहिए थे 12 रन। 20 ओवर लेकर आए ईशांत शर्मा ने क्या ही ओवर डाल हार्दिक पांड्या की नाबाद 59* की पारी और राहुल तेवटिया की 7 गेंदो में 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी GT को जीत नां दिला सकी। Read Also: यहां बसने जा रहा नया शहर, NCR के 87 गावों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण ईशांत शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 20 वें ओवर में कुछ 6 रन ही दिए, और दिल्ली ने इस लो स्कोरिंग मैच को 5 रनों से जीत लिया। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। GT की और से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। DC की और से ईशांत शर्मा और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए। अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी को Player Of The Match चुना गया।