Dainik Haryana News

Tata IPL 2023:मुंबई की जीत से प्वाइंट टेबल में फैर बदल

 
Tata IPL 2023:मुंबई की जीत से प्वाइंट टेबल में फैर बदल
MI VS PBKS: Tata IPL 2023 में ये हो क्या रहा है देखने वालों को कुछ समझ नहीं आ रहा। जो IPL की सबसे मजबूत टीमें कहलाती हैं वो 135 रन नहीं बना पा रही। लेकिन जो पुरे IPL में अपनी फार्म पाने के लिए जूझ रही है हैं वो 200 के स्कोर को आसानी से बना रही हैं। Dainik Haryana News: #IPL 2023 Latest Update(ब्यूरो):कल Tata IPL का 41 वां मुकाबला खेला गया PBKS VS MI के बीच । PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा खेल दिखाया। MI के गेंदबाजों की जमकर कलाश लगाई। PBKS ने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। PBKS की और से लियम लिविंगसटन(liam livingston) और जीतेस शर्मा का बल्ला जमकर बोला। लिविंगसटन ने बनाए 42 गेंदों में नाबाद 82* और जीतेश ने 27 गेंदों में नाबाद 49*। 215 के लक्ष्य का पिछा करने उतरी MI ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट 0 (जीरो)पर गंवा दिया। Read Also: PPF में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, एक गलती से हो सकता है नुकसान इसके बाद कैमरून ग्रीन भी जल्दी ही चलते बने। लेकिन सुर्य कुमार यादव और ईशान किशन की जोड़ी नें टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। और 5 ओवर में 9 की अवरेज से 45 ही रन रह गए थे। मैच में मौड आया और पहले सुर्य कुमार यादव और अगले ही ओवर में ईशान किशन आउट हो गए। अब बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा और टीमम डेविड की जोड़ी नें की जोड़ी ने MI को 7 गेंद और 6 विकेट से जीत दिला दी। Read Also: Indian Railway : महिलाओं को बड़ी सौगात, अब ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर सकती हैं महिलाएं! MI की और से ईशान किशन नें 75 और सुर्य कुमार यादव नें 66 रन बनाए। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की MI की और से पीयूष चावला ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। PBKS की और से नैथन एलिस ने 2 विकेट चटकाए।