Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: कोलकाता ने हैदराबाद को पछाड़ा

 
Tata IPL 2023: कोलकाता ने हैदराबाद को पछाड़ा
SRH VS KKR: कल खेला गया Tata IPL 2023 का 47 वां मैच SRH VS KKR के बीच। दोनों ही टीमें इस IPL कुछ खास नहीं कर पाई हैं। दोनों ही टीमें शुरू से ही अपनी फाम की तलाश में हैं। लगभग दोनों ही टीमें प्लेआफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी हैं। Dainik Haryana News: #IPL 2023 Latest UPdate(ब्यूरो): कल के मैच में KKR ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। KKR की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही और पहला विकेट जल्दी ही 8 के स्कोर पर ही गंवा दिया। इसके बाद एक से 2 विकेट जल्दी ही गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए KKR के कप्तान नितिश राणा ने पारी को संभालते हुए 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली तथा रिंकु सिंह के 46 और रसल के 24 रनों ने KKR को 175 के स्कोर तक पहुंचा दिया। Read Also:  Discount On Car : 1 लाख में मिल रही कार, ये बैंक कर रहा नीलामी इसके बाद 176 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH भी इस IPL में कुछ खास नहीं कर सकी। बल्लेबाजी करने उनके ओपन जल्दी ही आउट हो गए। कप्तान Aiden Markram ने SRH की नइया को पार लगाने की कोशिश की 41 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। इसके बाद हैनरी कलाशन ने कुछ अच्छे शाट लगाए और 20 गेंदो में 36 रन की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी SRH को जीत का स्वाद नं चखा सकी। KKR ने इस मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच 20 ओवर की अंतिम गेंद तक गया। इस IPL की यही तो खासियत रही है। सभी मैचों का फैसला अंतिम गेंद तक जाता है, चाहे वो LOW स्कोरिंग मैच हो यां फिर HIGH स्कोरिंग। Read Also: IPS Success Story: बोर्ड की परीक्षा में आए कम नंबर दुनिया नें कहा पढ़ाई में कमजोर, लेकिन आगे चलकर बने आईपीएस अफसर बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की KKR की और से शार्दुला ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए। SRH की और टी नटराजन और मार्को जैनशन ने 2-2 विकेट लिए।