Tata IPL 2023: लखनऊ नें हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में की बढ़ोतरी
Apr 8, 2023, 12:00 IST
LSG VS SRH: TATA IPL 2023 कल TATA IPL 2023 का 10 वां मैच LSG VS SRH के बीच खेला गया। LSG के गेंदबाजों नें अच्छा खेल दिखाया। Dainik Haryana News: TATA IPL Latest Update: पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही और अपना पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया। इसके बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और एक के बाद एक विकेट खोते चले गए। SRH 121 रन के स्कोर पर ही सिमटकर रह गई। LSG की और से स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा।122 रन का पिछा करने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए LSG नें पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया। लेकिन कप्तान के एल राहुल (K L Rahul) और कुनाल पांड्या की जोड़ी नें LSG को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। Read Also: PM Yojana : नई योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 50 लाख रूपये दोनों नें 55 रन की साझेदारी की। कुनाल पांड्या ( Kunal Pandya)नें 34 तो राहुल नें 35 रन की पारी खेली। आदिल रशीद नें एक औवर में LSG को 2 झटके जरूर दिए। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। LSG नें 16 वें ओवर में 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। Low स्कोरिंग मैच रहा।SRH का IPL 2023 में कुछ अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही। अव हुए अपने सारे मैच हारे हैं। SRH अंक तालिका में अंतिम स्थान पर बनी हुई है। Read Also: Health Update : अजीबों-गरीब इंफेक्शन, स्किन के अंदर ही रेंगेने लगे कीड़े वही बात करें LSG की तो कल का मैच जीतने के बाद वो चौथे पायदान से दुसरे स्थान पर आ गई है। पहले नंबर पर पिछले बार की चैंपियन GT अपना स्थान बनाऐ हुए है।अब तक सभी टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं। GT 2 में से 2 जीत, पंजाब 2 में से 2 जीत, LSG 3 में से 2 जीत, बाकी टीमें 2 में से एक-एक मैच जीतकर अपना खेल दिखा रही हैं।