Tata IPL 2023: दिल्ली ने आरसीबी को को चारों खाने चित्त कर दिया।
May 7, 2023, 08:49 IST
RCB VS DC: IPL की शुरुआत हुई थी 2008 में अब 2023 में TATA IPL की शुरुआत हो चुकी हैं। IPL की शुरुआत से लेकर अब तक 1000 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। TATA IPL 2023 का प्लेआफ का रोमांच बना हुआ है। सभी टीमें अब इस दौड़ में शामिल हो चुकी हैं। सभी टीमों के लिए हर एक मैच करो यां मरो वाले बनते जा रहे हैं। Dainik Haryana News: #IPL 2023 Latest Update(ब्यूरो): कल TATA IPL 2023 का 50 वां मुकाबला खेला गया RCB VS DC के बीच। RCB नें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। RCB को विराट कोहली और कप्तान फाफ डूप्लेसी नें अच्छी शुरुआत दिलाई। दो विकेट जल्दी एक ही ओवर में गंवाने के बाद महिपाल लोमरो ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली। किंग कोहली का भी 55 रनों का योगदान रहा। जहा RCB का स्कोर 200 के पार जाना था तो 19 वें और 20 वें ओवर में आए 14 से 15 रनों नें RCB के स्कोर को 181 पर ही रोक दिया। Read Also: Tata IPL 2023: मुंबई को हराकर चेन्नई का विजय रथ जारी इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाजों नें आते ही चौके और छक्के लगाने शुरू कर दिए। दिल्ली का पहला विकेट 6 ओवर में 70 के स्कोर पर गिरा। शुरुआत से ही लय में चल रही दिल्ली नें इस मैच को 16.4 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया। दिल्ली की और से सर्वाधिक रन Phil Salt नें 45 गेंदो में 87 रन बनाए। बात करें दोनोटीमों की गेंदबाजी की तो RCB की और से 3 गेंदबाजों नें 1-1-1 विकेट लिए। तो वहीं DC की और से मिचेल मार्स ने 2 विकेट चटकाए। इस मैच में Phil Salt Player Of The Match रहे। Read Also: Urfi Javed : प्लास्टिक के फूल लपेटकर निकली उर्फी, फैंस में मचा बवाल दिल्ली ने इस मुकाबले को जीत RCB के लिए प्लेआफ में जाने के लिए राह मुश्किल कर दी। 9 मई को RCB और MI के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक हो सकता है।