Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: गुजरात का विजय रथ को रोका, कोलकाता नें दी करारी मात

 
Tata IPL 2023: गुजरात का विजय रथ को रोका, कोलकाता नें दी करारी मात
GT VS KKR: आज 2.30 बजे शुरू हुए TATA IPL 2023 का मैच जोकि GT VS KKR के बीच खेला गया। IPL में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। सभी टीमें अच्छा खेल दिखाते हुए एक दुसरे पर भारी पड़ रही हैं।   Dainik Haryana News: IPL 2023 Latest Update: आज के मैच में GT नें पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा। GT की और से विजय शंकर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सर्वाधिक 63* रनों की पारी खेली   तथा साई सुदर्शन नें 53 और शुभमन गिल ने 39 रन टीम के लिए जोड़े। बात करें KKR की गेंदबाजी की तो सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए। 204 रनों का पिछा करने उतरी KKR नें अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। Read Also: Railway News: यह है दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग, रहस्य जान चौंक जाएंगे कोलकाता के बल्लेबाजों ने GT के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। मैच कभी उस तरफ जा रहा था तो कभी उस तरफ लेकिन अपना अंतिम औवर लेकर आए GT के कप्तान राशिद खान नें एक ही ओवर में हेट्रिक( Rashid Khan Hattrick)लेकर KKR के जीत की राह मुश्किल करदी।   इसके बाद शुरू हुआ मैच का असली रोमांच जब KKR के रिंकु सिंह(Rinku Singh) ने वो कर दिखाया जो एक समय में ना मुमकिन माना जा रहा था। KKR को जीत के लिए 8 गेंदों में 39 रन चाहिए थे। Read Also: PM Shree School : साल 2024 तक हरियाणा में खुलने जा रहे 270 नए पीएम श्री स्कूल लास्ट 5 गेंदों में 28 रन चाहिए थे। सामने थे KKR के रिंकु सिंह रिंकु(Rinku Singh) ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर वो कर दिखाया जीसे करने में आज तक कुछ ही बल्लेबाज सफल हो पाए हैं। रिंकु सिंह नें KKR को वो जीत दिलाई जीस पर अभी तक KKR को भी विश्वास नहीं हो रहा होगा। रिंकु सिंह(Rinku Singh) इस मैच के Player Of The Match रहे।