Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: SRH की आसान जीत, पंजाब के विजय रथ को रोका

 
Tata IPL 2023: SRH की आसान जीत, पंजाब के विजय रथ को रोका
PBKS VS SRH: कल Tata IPL 2023 का 14 वां मैच PBKS VS SRH के बीच खेला गया। SRH ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। SRH के कप्तान एडन मारकरम, का गेंदबाजी करने का निर्णय टीम के लिए सही साबित हुआ। PBKS पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी।   Dainik Haryana News: IPL 2023 Latest Update: PBKS की और से कप्तान शिखर धवन( Captain Shikhar Dhawan)नें अच्छा खेल दिखाया। शिखर धवन एक बार फिर से अपना शतक बनाने से चुक गए। शिखर धवन दुसरे छोर पर 99* के स्कोर पर नाट आउट खड़े रह गए।   कप्तान की 99 रन को छोड़कर PBKS का अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। PBKS, SRH के लिए 143 रन का लक्ष्य रखा।बात करें SRH की गेंदबाजों की तो मयंक मारकंडे नें 4 उमरान मलिक नें 2 विकेट लिए। रनों का पिछा करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद अच्छी रही। Read Also: Commonwealth World Championships : कॉमनवेल्थ वल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम SRH की और से ओपनर नें अच्छा खेल दिखाया। मयंक अग्रवाल नें 21 रन बनाए। तथा राहुल त्रिपाठी और एडन मार्क्रम, की जोड़ी नें टीम SRH को 17 गेंदो के रहते जीत दिला दी।   SRH की और से राहुल त्रिपाठी ( Rahul Tripathi)नें सर्वाधिक 74* रन नाट आउट तथा कप्तान एडन मार्क्रम( Captain Aidan Markram)नें नाट आउट 37* रनों की पारी खेली । तथा इन दोनों की जोड़ी नें लगातार 2 मैच हारने के बाद SRH को तीसरे मैच में जीत दिला दी। बात करें PBKS की तो पंजाब अब तक IPL के पहले 2 मैच जीता था। Read Also: Gold Price Down : लगातार सस्ता हो रहा सोना! खरीदारी करने के लिए टूट पड़े ग्राहक जिसके विजय रथ पर SRH नें रोक लगा दी। ऐसा ही कुछ हुआ GT VS KKR के मैच में जहां रिंकु सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर KKR को नामुमकिन जीत दिलाई थी।