Dainik Haryana News

Jio Cinema रोहतक के ‘आईपीएल फैन पार्क’ में करेगा मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग

 
Jio Cinema रोहतक के ‘आईपीएल फैन पार्क’ में करेगा मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग
Tata IPL 2023 : अगर आप भी जीओ के इंटरनेट को इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। टाटा आईपीएल पूरा देश देखता है। सभी तक क्रिकेट के रोमांच को पहुंचाने के लिए जीओ सिनेमा ने 'टाटा आईपीएल फैन पार्क' (Tata IPL Fan Park)में हर एक मैच को लाइव करेगा। ऐसा करने मैच देखने के लिए लोगों का उत्साह और भी बढ़ेगा। Dainik Haryana News : Jio Cinema (ब्यूरो) :  हर इंटरनेट यूजर तक क्रिकेट का रोमांच पहुंचाने के मकसद से जियो-सिनेमा ‘टाटा आईपीएल फैन पार्कों’ (Tata IPL Fan Park)में मैचों का लाइव डिजिटल स्ट्रीम करेगा। 13 राज्यों में फैले 35 से अधिक शहरों के खुले मैदानों में मैच दिखाए जाएंगे। जियो-सिनेमा मौजूदा सीजन का आधिकारिक डिजिटल ब्रॉडकास्टर है। . 13 राज्यों के 35 से अधिक शहरों में होगी IPL मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग • 15 अप्रैल को गाजियाबाद, गोरखपुर और रोहतक में होगी आईपीएल(IPL) की डिजिटल स्ट्रीमिंग • 16 अप्रैल को नासिक, अजमेर और कोच्चि में दिखाया जाएगा आईपीएल • टाटा आईपीएल फैन पार्क के गेट दोपहर 1.30 बजे से खुलेंगे READ ALSO : Jio Cinema : आईपीएल फैन पार्क’ में दिखेंगे लाइव मैच, जियो-सिनेमा करेगा डिजिटल स्ट्रीमिंग ‘टाटा आईपीएल फैन पार्क’ (Tata IPL Fan Park)में प्रवेश मुफ्त होगा। क्रिकेट प्रेमी विशाल एलईडी स्क्रीन पर जियोसिनेमा ऐप के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किए गए मैचों का आनंद ले सकेंगे। खुले मैदानों में क्रिकेट का मजा लेने वाले दर्शकों के लिए यहां फैमिली ज़ोन, किड्स ज़ोन, फूड एंड बेवरेज और जियो-सिनेमा एक्सपीरियंस ज़ोन भी बनाए जाएंगे। जियो-सिनेमा ने 15 व 16 अप्रैल का शेड्यूल जारी कर दिया है। मैच स्ट्रीमिंग के शेड्यूल के मुताबिक 15 अप्रैल को यूपी के गाजियाबाद और गोरखपुर के साथ हरियाणा के रोहतक में ‘टाटा आईपीएल फैन पार्क’ (Tata IPL Fan Park) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दोनों ही मैचों का आनंद दर्शक उठा पाएंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को होने वाले दोनों मैच नासिक, अजमेर और कोच्चि के प्रशंसक फैन पार्कों में देख सकेंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स भिड़ेगी।' टाटा आईपीएल फैन पार्क' (Tata IPL Fan Park)के गेट दोपहर 1.30 बजे से खुलेंगे। READ MORE : Bank Privatization : वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, को छोड़कर इतने बैंक होने जा रहे प्राइवेट! वायाकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा, "हालांकि प्रशंसकों और दर्शकों को उनकी सुविधा अनुसार विश्व स्तरीय खेल( world class sports) देखने को मिल रहा है, पर हम चाहते हैं कि यह पूरे देश में पहुंचे, फिर चाहे दर्शक घर में इसे देखे या दोस्तों के साथ बाहर मैदान में। शुरुआती मैचों में जियो-सिनेमा पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप, इस बात की गवाह है कि दर्शक डिजिटल को वरीयता दे रहे हैं।“ जियो-सिनेमा(Jio Cinema) पर टाटा आईपीएल ने कई रिकॉर्ड टूटते देखे हैं। टाटा आईपीएल (Tata IPL)के पहले वीकऐंड में जियो-सिनेमा पर रिकॉर्ड 147 करोड़ बार क्रिकेट वीडियो देखे गए। पिछले पूरे सीजन में देखे गए कुल वीडियो के नंबर से भी, यह कहीं ज्यादा है। यहां तक कि 2022 के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप(ICC T20 World Cup) में भी इतनी भारी संख्या में वीडियो नही देखे गए थे। READ MORE :सरकार का बड़ा फैसला, नहीं देना होगा कोई भी Income Tax!

दिनांक - शहर -  स्थान

15 April गाजियाबाद रामलीला मैदान, घंटाघर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 15 April गोरखपुर मारवाड़ इंटर कॉलेज, नसीराबाद, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 15 April रोहतक पुराना आई टी आई दशहरा मैदान, रोहतक, हरियाणा 16 April नासिक छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, नासिक, महाराष्ट्र 16 April अजमेर दयानंद कॉलेज, राम गंज एरिया, अजमेर, राजस्थान 16 April कोच्चि स्टेडियम ग्राउंड, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कलूर, एर्नाकुलम, केरल