Dainik Haryana News

Tata Launch New Electric SUV: टाटा करने जा रहा बाजार में धमाका, लांच करने जा रहा 450KM रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी

 
Tata Launch New Electric SUV: टाटा करने जा रहा बाजार में धमाका, लांच करने जा रहा 450KM रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी
Tata Harrier EV: टाटा का बाजार में दबदबा बना हुआ है। टाटा ने आपनी मेहनत से बहुत सी कंपनियों को पिछे छोड़ा है। अब तक टाटा मोटर्स बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है। Dainik Haryana News: #Tata Electric SUV(ब्यूरो): टाटा अपनी तीन से चार कार मोड़ल इलेक्ट्रिक विहकल के रूप उतार चुका है, इनमें सें टाटा टिगोर, टाटा नेक्सॉन और टाटा टियागो(Tata Tigor, Tata Nexon and Tata Tiago)शामिल हैँ। आज कल टाटा इस कदर लोगों के दिलों पर राज कर रहा है कि लोग आंख बंद करके टाटा पर विश्वास दिखा रहे हैं। टाटा की इलेक्ट्रिक ही नहीं और कारें भी बाजार में धमाल मचा रही हैं। इस बार टाटा अपनी सबसे पसंदीदा कार जो जिसे खरीदने का सपना हर एक वयक्ति रखता है, और वो है टाटा की जबरदस्त एसयूवी टाटा हैरियर। टाटा इस बार हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारने को तैयार है। Read Also:Haryana : बुजुर्गाें की पेंशन को लेकर सामने आया बड़ा बदलाव, हरियाणा सरकार ने दे दी ये सौगात टाटा हैरियर में बहुत से फिचर आपको नए देखने को मिलने वाले हैं। टाटा हैरियर में एडवांस ड्राइविंग सिस्टम देने वाला है। टाटा अपनी नई SUVको 500 KM तक चलने का वायदा कर रहा है। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उतनी ही जबरदस्त दिखने वाली है।

टाटा हैरियर, इस प्रकार रहने वाले हैं फिचर

1. एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज। 2. अलर्ट करने के लिए रडार टेक्नोलाजी का इस्तेमाल। 3. एडवांस ड्राइविंग टेक्नालाजी। 4. वायरलेस चार्जर के साथ सनरूफ देखने को मिलने वाला है। 5. 17 इंच अलॉय व्हील के साथ और भी बहुत से फिचर आपको इसमें मिलने वाले हैं। Read Also: Eng vs Aus 5th Test 2023 : इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया पहली पारी में बराबरी का रहा खेल जल्द ही टाटा अपनी इस धमाकेदार SUVको बाजार में उतारने वाला है।टाटा मोटर्स पिछले कुछ सालों से लगातार अपनी कारोें में बदलाव करता नजर आया है। हर बार कुछ ना कुछ नया अपनी कारों में करता दिखाई दिया है। इसी के चलते टाटा बाजार में इतना भरोसा लोगों के दिलों में बना चुका है कि टाटा के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। टाटा का कहना है कि वो सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार का कोई कोमप्रोमाइज नहीं करता और टाटा ने इस बात को एक नहीं बहुत बार साबित किया है। यही कारण है कि बाजार में टाटा का दबदबा है और लोग आंख बंद कर टाटा की कारों को खरीद रहे हैं।