Dainik Haryana News

Tata launch Tata Harrier Mini 2023: बाजार में गदर 2 की तरह गदर मचा दिया Tata Harrier मिनी ने

 
Tata launch Tata Harrier Mini 2023: बाजार में गदर 2 की तरह गदर मचा दिया Tata Harrier मिनी ने
Tata Punch New Version launch 2023: आपने एक बड़ी ही पुरानी कहावत तो सुनी होगी। जूता बाटा का लोहा टाटा का, भरोसेमंद होते हैं। टाटा इस भरोसे पर पिछले कई सालों से खरा उतरा है। रतन टाटा की गाड़ियों ने बाजार में सनी देओल की तरह गदर मचा रखा है। टाटा की गाड़ियों की सेल एक दम से सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। Dainik Haryana News: Tata Motors Launch New Car(ब्यूरो): टाटा ने जैसे ही बाजार में अपनी नई कारों को उतारना शुरू किया वैसे ही सभी को बहुत पिछे छोड़ दिया। टाटा ने अपनी सारी ही गाड़ियों को नए और दमदार फीचर्स के साथ लांच किया है। सेफ्टी के मामले में टाटा कोई भी लापरवाही नहीं बर्तता। टाटा की गाड़ी सेफ्टी के मामले में 5 Star रेटिंग के साथ ही रहती हैं। इस बार टाटा ने बाजार में एक और धमाका किया है। अपनी Tata Harrier Mini को उतारकर। टाटा हैरियर मिनी में नए और आकर्षक फिचर दिए गए हैं। Read Also: Indian Railway : राजस्थान की ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली, यहां से लें ट्रेन

टाटा मोटर्स ने Tata Punch New Version लांच किया है।

टाटा पंच के इंजन में नए कानून नियमों के तहत बदलाव किए गए हैं। टाटा पंच पहले से ज्यादा आकर्षित और सुंदर लग रही है। लोग इसके नए वर्जन को मुड़ मुड़ कर देख रहे हैं। पंच को एक्स शोरूम 5.99 लाख रूपये की कीमत के साथ लांच किया गया है। टाटा पंच 2023 में आपको पैट्रोल इंजन का नया वर्जन देखने को मिले का जो पहले से ज्यादा अवरेज भी देगा। पहले टाटा पंच 18 से 19 तक अवरेज देती थी। अब नुए बदलाव के साथ 20 यां इससे ज्यादा अवरेज के साथ लांच किया है। Read Also: New Rules : महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले सावधान, नया नियम हुआ लागू टाटा की ये SUV सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग के साथ आई है। टाटा की कारें देश में सबसे सुरक्षित कारों में से एक हैं। टाटा पंच को पुश बटन स्टार्ट के साथ लांच किया गया है तथा। बाजार में टाटा पंच के नए वर्जन को मिनी हैरियर कहा जा रहा है। हैरियर लोगों की बहुत ही पसंदीदा गाड़ियों में से एक है।