Dainik Haryana News

Telecom Regulatory Authority of India : दो दिन बाद Call, SMS से जुड़ें नियमों में होने जा रहे बड़े बदलाव

 
Telecom Regulatory Authority of India :  दो दिन बाद Call, SMS से जुड़ें नियमों में होने जा रहे बड़े बदलाव
Call And SMS : जिओ (Jio)ने भी जल्द ही एआई (AI)फिल्टर की सुविधा को शुरू किया है। इसके लिए आवेदन की तैयारी एक मई से ही जा रही है। इसके तहत फर्जी कॉल और एसएमएस(Call And SMS) को रोकने के लिए ही फिल्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। Dainik Haryana News :#Telecom Regulatory Authority of India(नई दिल्ली) : महीने की पहली तरीख से ही कई नियमों में बदलाव होता है। ऐसे ही कुछ बदलाव मई महीने में भी होने जा रहे हैं। भारत की टेलीकॉम रेगुलेटरी अर्थारिटी आफ इंडिया(Telecom Regulatory Authority of India) ने कई सारे नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है जो कॉल और एसएमएस से जुड़े हैं। इन नियमों में बदलाव करने का उद्देश्य गलत कॉल और एसएमएस को रोकने के लिए ही इन बदलावों को करना होगा।

दो दिन बाद होने जा रहा नया नियम लागू :

READ ALSO  : Haryana News : महज 7500 रूपये में सोलर पैनल दे रही हरियाणा सरकार टेलीकॉम रेगुलेटरी अर्थारिटी आफ इंडियाTelecom Regulatory Authority of India ने एक मई से ही इन नियमों को लागू करने का फैसला लिया है। कंपनी की और से कॉल और एसएमएस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर ( artificial intelligence spam filter)को लगाया जाएगा जो लोगों को धोखाधड़ी से बचाने में मदद करेगा। READ MORE : PM Kisan Samman Nidhi: सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों के खाते में 2 की जगह आएंगे 4 हजार रुपये! जिओ (Jio)ने भी जल्द ही एआई (AI)फिल्टर की सुविधा को शुरू किया है। इसके लिए आवेदन की तैयारी एक मई से ही जा रही है। इसके तहत फर्जी कॉल और एसएमएस(Call And SMS) को रोकने के लिए ही फिल्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही ट्राई कॉलर आईडी फीचर( tri caller id feature) को भी लाया जाएगा जो फोन करने वाले की फोटो और डिस्प्ले को भी दिखाएगा।