Dainik Haryana News

Telecom Regulatory Authority of India:फोन काल और एसएमएस को लेकर अगले महीने की 1 तारीख से लागू होने जा रहे नए नियम

 
Telecom Regulatory Authority of India:फोन काल और एसएमएस को लेकर अगले महीने की 1 तारीख से लागू होने जा रहे नए नियम
TRAI New Update: देश में आनलाइन बढ़ते फ्राड और फोन Calls और Sms पर रोक लगाने के लिए TRAI उठाने जा रही कदम, जिससे मोबाइल फोन पर नहीं आएंगे फर्जी Call और SMS। Dainik Haryana News:Phone Calls And SMS New Rules(ब्यूरो):टेलीकाम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया( Telecom Regulatory Authority of India) की और से फर्जी फोन काल और SMS को रोकने के लिए 1मई 2023 से नए नियम लागू होने जा रहे हैं। 1मई से TRAI ने सभी टेलीकाम कंपनियों को आदेश दिया है की वह यूजर तक फर्जी काल और SMS को पहुंचने तक रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर(Artificial Intelligence Spam Filter) लगाने को कहा है। Read Also:10 Such Big Forests of the World:दुनिया के 10 ऐसे बड़े जंगल जो हैं लाखों पशु पक्षीयों का घर Airtel की और से AI फिल्टर की सुविधा AIRTEL यूजर के लिए शुरू कर दी गई है। Jio की और से जल्द ही ये सेवा लागू कर दी जाएगी।

TRAI जल्दी ही लांच कर सकता है Call Id फीचर

जल्द ही TRAI इस फीचर को लागू कर सकता है, इस फीचर के लागू होते ही सामने वाले के पास 10 अंक वाले फोन नंबर की जगह फोटो जाएगा। Read Also:Most Expensive Water in the World: एक पानी की बोतल की कीमत है हमारी सोच से भी ज्यादा, अंबानी भी खरीदने से पहले कई बार सोचे TRAI प्राइवेसी को लेकर थोड़ा हिचकिचा रहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि TRAI TrueCaller के साथ भी बात चीत कर रहा है।